सालि़ड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 के तहत हर दुकानदार व नागरिक को अपनी दुकान व घर में छोटा कूड़ा दान रखना होगा

Khoji NCR
2021-07-19 09:23:48

नारनौल --विपिन कुमार जिला नगर आयुक्त डॉ जेके आभीर के निर्देश पर नगर परिषद के अधिकारी राष्ट्रीय हरित क्रांति के आदेशों को सख्ती से लागू करवाएगी। आज इसी कड़ी में एसडीएम मनोज कुमार ने नगर परिषद

के अधिकारियों को साथ लेकर सड़क पर कूड़ा डालने तथा कूड़ा जलाने पर 2 दुकानदारों के चालान काटे। नगर परिषद को लगातार इस संबंध में शिकायत मिल रही थी कि कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर सुबह झाड़ू लगाते वक्त कूड़ा बाहर फेंक कर उसमें आग लगा देते हैं जिसके कारण प्रदूषण फैलता है। बार-बार चेतावनी के बावजूद भी कुछ दुकानदार इस बात से बाज नहीं आ रहे थे। इसी बात के मद्देनजर आज एसडीएम ने पूरी टीम को साथ लेकर शहर के विभिन्न बाजारों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक दुकानदार को अपनी दुकान के बाहर कूड़े में आग लगाते हुए पकड़ा तथा मौके पर ही उन्होंने उस दुकानदार का 5 हजार रुपए का चालान काटकर थमा दिया। इसी प्रकार एक अन्य दुकानदार जो अपनी दुकान के बाहर कूड़ा फेंक रहा था उसको भी 500 रुपए का चालान काट कर चेतावनी देकर छोड़ दिया। एसडीएम ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि अपनी दुकानों के सामने अपना कूड़ेदान रखे तथा जब भी नगर परिषद की गाड़ी आए उसी में कूड़ा डालें अगर कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर कूड़ा डालता मिलेगा तो उसका चालान काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 के तहत हर दुकानदार व नागरिक को अपनी दुकान व घर में अपना छोटा कूड़ा दान रखना होगा। अगर किसी भी दुकानदार ने अपनी दुकान के बाहर कूड़ा एकत्रित करके आग लगाई तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि अपनी दुकानों का अलग से कूड़ा दान रखें। जिस प्रकार घर के सामने कूड़ा एकत्रित करने वाली गाड़ी आती है उसी प्रकार दुकानों के सामने भी कूड़ा एकत्रित करने की गाड़ी आ रही है उसी गाड़ी में अपना कूड़ा डालें। एसडीएम ने बताया कि अब रोजाना ही ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर परिषद के अधिकारी हर रोज बाजारों का निरीक्षण करेंगे। जिला में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के नियमों की हर हाल में सख्ती से पालना की जाएगी। इस निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अभय सिंह यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Comments


Upcoming News