नई दिल्ली, जेएनएन। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शानदार जीत के बाद शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आ रही है। टीम इंडिया ने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। पहल
े गेंदबाजो ने श्रीलंका को 50 ओवरों में 262/9 पर रोक दिया। इसके बाद 263 रनों का पीछा करते हुए भारत के शीर्ष क्रम ने शानदार बल्लेबाजी की। मंगलवार को सीरीज का दूसरे वनडे मैच होना है। टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन जारी रख इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। पहले मैच में जिस तरह से टीम ने प्रदर्शन किया है उससे तो काफी कम असार है कि दूसरे वनडे में प्लेइंग XI में कोई बदलाव होगा। बल्लेबाजी की बात करें पृथ्वी शॉ, कप्तान शिखर धवन और इशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की। तीनों इस फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। चिंता का विषय मनीष पांडे की बल्लेबाजी है। उन्होंने पहले मैच में 40 गेंदों पर 26 रन बनाए। हालांकि, इसके बाद उन्हें मौका मिल सकता है। वह काफी लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं और उनका अनुभव टी 20 विश्व कप में एक उपयोगी हो सकता है। ऐसे टीम इंडिया चाहेगी कि उन्हें कुछ और मौका मिले, ताकि वह अपनी लय वापस पा सकें। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को पता है कि लाइन में नीतीष राणा जैसे कई खिलाड़ी खड़े,जो मौके को बखूबी लपकना चाहेंगे। ऐसे में अगर वो मौका गंवा देते हैं तो टीम में वापसी मुश्किल हो जाएगी। इसके अलावा किशन के साथ डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 20 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच में टीम इंडिया के लिए एक और अच्छी बात रही कि हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी की। पांच ओवर की गेंदबाजी में वो महंगे जरूर रहे, लेकिन उनका गेंदबाजी करना टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं। उनके भाई क्रुणाल पांड्या ने भी गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया। कुलचा के नाम प्रसिद्ध कुलदीप यादव और युजवेंद्रा चहल की जोड़ी भी काफी समय बाद एक साथ खेली और प्रभावी दिखी। वहीं तेज गेंदबाजी की बात करें तो दीपक चहर ने दो विकेट लिए, लेकिन टीम के उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार के लिए दिन अच्छा नहीं रहा और वे काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 9 ओवर में 63 रन दिए। ऐसे में वे दूसरे वनडे में अच्छा प्रदर्शन करके फॉर्म हासिल करना चाहेंगे। भुवनेश्वक की फॉर्म पर हर किसी की नजर है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।
Comments