30 दिवसीय महिला सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण का हुआ समापन

Khoji NCR
2020-12-09 10:06:49

साहून खांन नूंह नूंह के केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा महिलाओं के लिए चलाए गए 30 दिवसीय सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को समापन हो गया। प्रशिक्षण के समापन

समारोह में मुख्य अतिथि बतौर नूंह की महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी मधु जैन ने शिरकत की। इस दौरान मुख्यातिथि मधु जैन ने महिलाओं ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह प्रशिक्षण सहायक सिद्ध होते हैं। वहीं उन्होंने महिलाओं को घरेलू उत्पीडऩ से निपटने के लिए कानून के प्रावधानों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा कड़े कदम उठाए गए हैं। जिनके बारे में महिलाओं को जानकारी होनी चाहिए। महिला उत्पीडऩ के खिलाफ महिलाओं को बेझिझक आवाज उठानी चाहिए और कानून का सहारा लेना चाहिए। वहीं इस मौके पर राष्ट्रीय मूल्यांकन अकादमी से आए हुए मूल्यांकन अधिकारी पुणे पाल व राजेंद्र कौर ने सभी प्रशिणार्थियों का प्रशिक्षण मूल्यांकन किया। आरसेटी संस्थान के निदेशक बीरी सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से युवा-युवतियों के लिए कई प्रशिक्षण कार्यक्रम निशुल्क चलाए जा रहे है। जिनका क्षेत्र के लोगों को बढ़चढक़र लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर ट्रेनर सुनिता, आरती, पूनम, सुषमा, कविता, समिता, कोमल आदि प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News