क्राइम सेल की टीम ने गौ तस्करों के चंगुल से बारह बैलों को मुक्त कराया

Khoji NCR
2021-07-18 12:03:36

चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।- क्राइम सेल के इंचार्ज कवर पाल सिंह से मिली जानकारी के अनुसार गुप्तचर द्वारा सूचना मिली दो गौ तस्कर गाड़ी एलपी ट्रक में गोधनों को भरकर उनकी हत्या के लिए कटी घाटी हो

ते हुए पापड़ा राजस्थान जाएंगे। अगर खेड़ा गांव के मोड़ पर नाकाबंदी की जाए तो एलपी ट्रक सहित गौ तस्करों को काबू किया जा सकता है। वही पुलिस ने गुप्तचर की सूचना को ध्यान में रखते हुए। क्राइम सेल की टीम को गठित कर गांव खेड़ा के मोड़ पर नाकाबंदी कर दी। अचानक 15-20 मिनट बाद अंगोंन गांव की तरफ से तेज रफ्तार के साथ गाड़ी एलपी ट्रक दिखाई दी। जो कि गौ तस्कर पुलिस पार्टी को खड़ा देख अचानक गाड़ी रोक दी और उसे दोबारा मोड़ कर भागने लगे। क्राइम पुलिस ने तुरंत प्रभाव से दोनों आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। जिसमें दोनों आरोपी की पहचान नूर मोहम्मद पुत्र खुदा बख्श तथा बाबू पुत्र समीरा निवासी जल्लाबाद थाना भवन जिला सामली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। पुलिस ने गाड़ी एलपी ट्रक को चेक किया तो दुबले पतले 12 बैल जिनके हाथ और मुंह रस्सियों से क्रूरता पूर्वक बंधे हुए मिले। पुलिस ने सभी बैलों को स्थानीय गौशाला में छुड़वा दिया गया और दोनों आरोपियों के खिलाफ गो एक्ट से संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत भोंडसी जेल भेज दिया गया।

Comments


Upcoming News