तावडू, 18 जुलाई (दिनेश कुमार): शहर के वार्ड नंबर 4 की कोलंबिया कोटेज स्कूल के सामने वाली गली में पिछले लंबे समय से पेयजल समस्या बनी हुई है। इस समस्या को लेकर वार्डवासी संबंधित विभाग को कई बार शिका
त कर चुके हैं। लेकिन भयंकर गर्मी में भी पेयजल समस्या का समाधान न होने व संबंधित विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर गलीवासियों में विभाग के प्रति रोष पनप रहा है। वार्ड नंबर 4 की कोलंबिया कोटेज स्कूल के सामने वाली गली निवासी कविता रानी, रेणू, सीमा रानी, दिनेश कुमार, शुभम, भूमिका आदि ने बताया कि पिछले लंबे समय से गली में पेयजल समस्या बनी हुई है। इस पेयजल समस्या से खासकर गृहणियों को भारी असुविधा का सामना करना पड रहा है। गृहणियां रात-रात भर जग कर पेयजल की भरने की राह देखती हैं, लेकिन एक बूंद पानी तक रात भर जगने के बाद नसीब नहीं होता। जिससे उन्हें शारीरिक परेशानी का भी सामना करना पडता है। गली में महिलाएं एक दूसरे से पूछते नजर आती हैं कि तुम्हारा पानी आया कि तुम्हारा पानी आया। लेकिन विभाग गृणियों की समस्या का कोई समाधान नहीं कर रहे हैं। जिससे गृहणियों में विभाग के प्रति रोष पनप रहा है और मूलभू सुविधा न देने के लिए सरकार को कोसते नजर आ रही हैं।
Comments