आरएसएस विरोधी टिप्पणी करने पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने फूंका पाक प्रधानमंत्री का पुतला।

Khoji NCR
2021-07-18 11:45:00

पुन्हाना, कृष्ण आर्य आरएसएस के केंद्रीय अधिकारी इन्द्रेश कुमार के मार्गदर्शन में चल रहे संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने पुन्हाना में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के आरएसएस विरोधी ब

ान पर विरोध जताकर पुतला जलाया। मंच के राष्ट्रीय संयोजक खुर्शीद राजाका ने पुन्हाना कस्बा में मीटिंग कर शहर के बस अड्डा तक पाकिस्तान विरोधी रैली निकालते हुए कहा कि आरएसएस हिंदुस्तान का पुराना राष्ट्रवादी संगठन है जो देश के बंटवारे के भी खिलाफ था और आज भी अखण्ड भारत बनाने के लिये प्रयासरत है। इसलिये पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आरएसएस के खिलाफ गलत टिप्पणी करके पाकिस्तान की तालिबानी सोच का परिचय दिया है। उन्होंने बताया कि आरएसएस ने कश्मीर से धारा 370 हटवाकर देश और कश्मीर के हक़ में महान कार्य किया है और अब जल्दी ही पाक अधिकृत कश्मीर, गिलगित औए बलिस्तान भी भारत के कब्जे में होगा। मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार द्वारा पाक के प्रधानमंत्री को लताड़ लगाने पर सभी कार्येकर्ताओं ने सहमति जताई। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करी कि पीओजेके और गिलगित बलिस्तान को तुरन्त खाली करवाकर वहां वर्षों से खली पड़ी विधानसभा और विधान परिषद की सीटों को भरे और चीन से ऑक्साइ चीन को वापिस ले। मीटिंग में सभी युवकों ने हिंदुस्तान जिन्दाबाद व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए हाथ में तिरंगा लहराकर पाक प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। कार्यक्रम आयोजक माजिद हथनगॉंव, एडवोकेट लियाकत इंदाना, नदीम सलम्बा, मौलाना अहमद खान, खिलानी राम और अनवर बाई ने भी पाक प्रधानमंत्री इमरान को खरी खोटी सुनाते हुए अखण्ड भारत बनाने का संकल्प लिया। मुस्लिम त्योहार बकरीद पर गाय की कुर्बानी न करने के लिये भी मीटिंग में अपील जारी की गई। इस मीटिंग में वसीम नई,मनीष यादव ,शैकुल राजाका, वसीम नई, अकील राजाका, सुहैल तेड, वाजिद, असलम मरोड़ा, शौकीन नीमका सहित काफी युवा मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News