पुलवामा में Al-Badr के 3 आतंकी ढेर, सिंहपोरा ग्रेनेड हमले में UP निवासी समेत 6 घायल

Khoji NCR
2020-12-09 09:56:53

श्रीनगर, । जिला पुलवाड़ा के टिकन गांव में छिपे तीनों आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। मारे गए आतंकियों की अभी तक पहचान तो नहीं हो पाई है परंतु वे अल-बदर मुजाहिदीन आतंकी संगठन के बत

ाए जाते हैं। वहीं उत्तरी कश्मीर के जिला बारामूला के पट्टन के सिंहपोरा इलाके के मुख्य बाजार में आतंकियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में हंदवाड़ा की महिला समेत छह नागिरक घायल हुए हैं। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। घायलों को पट्टन ट्रामा अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद एसएमएचएस अस्पताल भेज दिया गया। हमलावरों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने पुलवामा के टिकन गांव में अल-बदर के तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी तक इनकी पहचान तो नहीं हो पाई है परंतु ये तीनों स्थानीय बताए जाते हैं। सुरक्षाबलों ने इन्हें मारने से पहले तीनों को आत्मसमर्पण का पूरा मौका दिया गया था। वहीं सिंहपोरा ग्रेनेड हमले में शामिल घायलों में उत्तर प्रदेश के निवासी फरमान अली भी हैं। वह सिंहपोरा में हलवाई की दुकान करते हैं। इसके अलावा डूडीपोरा हंदवाड़ा की रहने वाली तबस्सुम पुत्री अब्दुल रहमान, गुलाम मोहम्मद पारे पुत्र मोहम्मद रमजान पारे, गुलजार अहमद खान पुत्र गुलाम मोहिउद्दीन, मंजूर अहमद भट पुत्र गुलाम मोहम्मद भट, आशिक डार पुत्र जुबेर अहमद डार पुत्र आशिक डार सभी निवासी सिंहपोरा शामिल हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह ग्रेनेड हमला सुबह किया गया। सुरक्षाबलों का एक दल जब सिंहपोरा गांव के मुख्य बाजार में खड़ा हुआ था, उसी समय अचानक से यह विस्फोट हुआ। हमलावरों का पता नहीं चल पाया। ग्रेनेड फैंकने वाले आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी है। एसओजी, सेना व सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। अन्य विवरण प्रतीक्षारत है। वहीं जिला पुलवामा के टिकन गांव में आज तड़के आंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को मार गिराया गया है। मुठभेड़ के दौरान क्रास फायरिंग की चपेट में आकर एक नागरिक भी जख्मी हो गया था। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। सुरक्षाबलों ने एहतियात के तौर पर जिला पुलवामा में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एसओजी, सेना की 55 आरआर और सीआरपीएफ जवानों का संयुक्त दल जिला पुलवामा के टिकन इलाके में पहुंचा। उन्होंने इस बात का पता चला था कि इलाके में दो से तीन आतंकी देखे गए हैं। क्षेत्र में पहुंच जैसे ही सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उस उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी।

Comments


Upcoming News