बेरोकटोक घूम रहे बिना नंबर प्लेट डंफर प्रशासन मौन।

Khoji NCR
2021-07-18 11:25:22

ऑनलाइन चालान से बचने के लिए नहीं लगाते नंबर प्लेट। चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका। मेवात की सड़कों पर ओवरलोड डंपर हो या खाली डंपर हो, बेरोकटोक बिना नंबर प्लेट बेखौफ घूम रहे हैं। पुलिस प्रशासन की

ाख सख्ती के बावजूद भी डंपर चालकों पर असर नहीं पड़ता जबकि बिना नंबर प्लेट बाइक के चालान तुरंत काट दिए जाते हैं। जिससे इलाके के प्रबुद्ध लोगों में पुलिस कार्रवाई को लेकर कुछ संशय है। जिसको लेकर जल्द ही इलाके के लोगों का एक दल पुलिस कप्तान के सामने उस उक्त मामले विस्तार से उठाया जाएगा । शहर के राजू योगी, मिट्ठन लाल शर्मा, मनोनीत पार्षद महेंद्र कौशिक, संजय बत्रा आदि लोगों का कहना है कि मेवात जिले की सड़कों पर बिना रोक-टोक के बेखौफ बिना नंबर प्लेटों के डंपर घूम रहे हैं। जो आए दिन सड़क हादसों के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उत्तरदाई होते हैं। जो सड़क हादसों को अंजाम देने के बाद तुरंत मौके से फरार हो जाते हैं पुलिस केवल हाथ मलते रह जाती है। पीड़ित परिवार केवल पुलिस प्रशासन के आश्वासन कि डंपर पुलिस की गिरफ्त में होगा ,के सहारे ही अपना पूरा जीवन काट देते हैं जबकि डंपर पुलिस की पकड़ में नहीं आता क्योंकि उसके पीछे नंबर ही नहीं लिखा होता। इलाके में ज्यादातर मुख्य मार्ग पर चलने वाले डंपरो पर नंबर प्लेट मौजूद नहीं है। शहर के मौजिज लोगों के साथ- साथ संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि पुलिस के जवान जगह-जगह शहर के नाकों पर चौराहों पर बाइक सवार लोगों के ओर फोर व्हीलर के चालान दिन प्रतिदिन काटते हुए नजर आते हैं लेकिन मेवात की सड़कों पर बेखौफ बिना नंबर प्लेट इतने बड़े-बड़े डंपर पुलिस नाके के सामने से गुजर रहे हैं। उसके बावजूद भी पुलिस कर्मचारियों को यातायात पुलिस के अधिकारियों को उक्त डंपरो पर नंबर प्लेट नजर नहीं आती। जिससे उक्त डंपर चालकों के हौसले बुलंद हैं । जो आए दिन सड़क हादसों को अंजाम देकर बेरोकटोक पुलिस और लोगों की आंखों में धूल झोंक निकल जाते हैं। जिला पुलिस यातायात के प्रबंधक का कहना है कि पुलिस द्वारा गत 1 महीने के दौरान लगभग 40 से 50 बिना नंबर प्लेट डंपर वाहनों के चालान काटे गए इसके अलावा पहली बार चालान काटने पर 500 और दूसरी बार अगर इसी वाहन को दोबारा पकड़ा जाता है तो 15 सो रुपए का चालान मशीन द्वारा ऑटोमेटिक काटा जाता है। इसके अलावा आरटीओ विभाग के ऑनलाइन चालान से बचने के लिए डंपर चालकों द्वारा नंबर प्लेट नहीं लगाई जाती । जो पुलिस के लिए भी सिरदर्द बने हुए हैं। जिला यातायात पुलिस प्रबंधक। चांद सिंह

Comments


Upcoming News