वाशिंगटन, । अमेरिका ने ईरान को परमाणु समझौते (Nuclear Deal) पर वियना में चल रही अप्रत्यक्ष वार्ता में देरी करने पर ईरान (Iran) को लताड़ लगाई है। उसने कैदियों की भी तत्काल रिहाई की मांग की है। अमेरिका के विद
ेश मंत्रालय ने ईरान के उप-विदेश मंत्री के बयान को अपमानजनक बताते हुए अपनी कड़ी आपत्ति और नाराजगी जताई है। ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अरागची (Seyed Abbas Araghchi) ने ट्वीट कर कहा है कि ईरान में राष्ट्रपति पद पर सत्ता का हस्तांतरण चल रहा है, जो अगस्त तक पूरा हो पाएगा। ऐसी स्थिति में यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही वियना वार्ता शुरू की जा सकेगी। दस कैदियों की अदला-बदली आज भी हो सकती है, यदि अमेरिका और ब्रिटेन अपनी शर्त पूरी कर दें। ईरान प्रतिबंध हटाने की मांग पर अड़ा हुआ है। उल्लेखनीय है कि वियना में ईरान से परमाणु समझौते पर वियना में वार्ता चल रही है। छठे राउंड की वार्ता पिछले महीने हो चुकी है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि ईरान के उप विदेश मंत्री का बयान ईरान समझौते पर चल रही वार्ता को नुकसान पहुंचाने वाला है। ईरान को मानवीयता के नाते इन कैदियों को तत्काल छोड़ देना चाहिए। अमेरिका में गोलीबारी की घटनाओं में लोगों की मौत हो गई है। वाशिंगटन के नेशनल स्टेडियम के बाहर चार लोगों को गोली मार दी गई और सैकरामेंटो में भी दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, पोर्टलैंड में गोलीबारी की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
Comments