हथीन / माथुर : सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप ने बताया कि जैसा की आज कल शादीयों का सीजन चल रहा है, तो उस दौरान भीड़ इकट्टी होना लाजिमी है और साथ-साथ कोविड जैसी महामारी भी फैली हुई है I आज कल हमारे पास कोरो
ा के जितने भी केसेस आ रहे है हिस्ट्री ले तो पता चलता है की वो जयादातर शादी के सीजन से या फिर कही बाहर घूम-फिर के लौट कर आ रहे है तो इस दौरान हमे खास ख्याल रखना है कि हम ज्यादा किसी से मुलाकात न करे, किसी से पास से न मिले और किसी से भी हाथ न मिलाये और अपने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखे I सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्म दीप ने आगे कहा की कोविड के जैसे महाकाल में शादी के सीजन कैसे अटेंड करे I उन्होंने कुछ बाते सब लोग के साथ साँझा करने की कोशिश की I कि शादी भी अच्छे से अटेंड कर पाए और कोरोना जैसी महामारी से भी बच पाए I उन्होंने कहा कि सबसे पहली और जरुरी बात है कि जैसा शादी पर मुलाकात होने पर है हम एक दुसरे को ग्रीट करते है तो उस समय हाथ न मिलाते हुए दूर से ही नमस्कार करे I और दूसरी बात हर शादी में गेट पर ही सैनिटाइजर का प्रयोग करवाए I और साथ में जो भी गेस्ट मास्क न पहनकर आए हो तो उन्हें भी मास्क प्रदान करे I ताकि वो गलती से कोरोना CARRIER है तो वो किसी और को न ये बीमारी दे पाए I तीसरी बात शादी में आने का रास्ता और शादी के बाहर जाने का रास्ता अलग-अलग होन चाहिए I और चौथी बात शादी में जो भी इंतजाम किये जाते है वो सोशल डिस्टेंसिंग के ध्यान में रखते हुए करे और गेस्ट लिस्ट बहुत कम रखे I और ज्यादातर उन लोगों को बुलाना अवॉयड करे जैसे की गर्भवाती महिलाए है या फिर बहुत ही छोटे बच्चे वाली महिलाये है या फिर बुजुर्ग इंसानो है I क्योंकि ये लोग जल्दी ही संक्रमित हो सकते है I और शादी में पांचवी बात ये भी ख्याल रखना जरुरी है कि आने वाले गेस्ट के लिए हैण्ड सैनिटाइजर का इंतजाम होना चाहिए ताकि वो जब खाना खाए मास्क उतारना पड़ता है खाने से पहले तो उससे पहले वो पूरा हाथ धोकर व पूरा सैनिटाइज करके उसके बाद खाना खाए और अगर सोशल डिस्टेंसिंग रहेगी तो इसमें कोरोना फैलने के काम चंसीस रहेंगे I उसके साथ उन्होंने कहा कि गेस्ट के साथ-साथ जो लोगों वहां स्टॉल पर काम कर रहे है जो लोगों को खाना खिला रहे है उनको भी एहतियात बरतनी जरुरी है I स्टॉल पर काम करने वाले जो लड़के है तो वो उनके लिए सख्त हिदायत होनी चाहिए I की वो मास्क पहनकर काम करे और गाल्वस पहनकर रखे I और अपने हाथों को बार बार सैनिटाइजर करे I उन्होंने कहा की जो लड़के स्टॉल पर खाना खिलाते है उनको भी सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखना चाहिए और शादी arrange करने वालो को अपनी ड्यूटी समज कर वहां पर एक स्पेशल टीम लगानी चाहिए I जो फेस मास्क और सैनिटाइजर का ध्यान खा सके I उन्होंने सभी से अपील की की जैसा की शादी का फंक्शन है और शादी के फंक्शन को देखते हुए जो जो एहतियात उन्होंने बताए है अगर आम जनता और जो शादी वाले घर के लोगअगर इस पर अमल कर ले तो कोरोना को फैलने
Comments