84 लाख रुपए की आर्थिक अनियमितताओं के मामले में दो सचिव हुए चार्जशीट, सरपंच को दिया कारण बताओ नोटिस

Khoji NCR
2020-12-09 09:52:37

हथीन / माथुर : समीपवर्ती ग्राम गढ़ी विनोदा ग्राम पंचायत के फण्ड से 84 लाख नौ हजार 779 रुपए की आर्थिक अनियमितताओं के मामले में कार्यवाही करते हुए जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने दो ग्राम सचिवों को चार्

जशीट कर दिया है,वहीं सरपंच बलजीत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिला उपायुक्त ने उक्त कार्यवाही उपमंडल नागरिक अधिकारी हथीन एवं संयुक्त जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर की है। जिला उपायुक्त ने चार्जशीट की प्रति हथीन के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अमित कुमार को भेज कर सचिवों को सफाई देने के लिए 10 दिन का समय दिया है। इसके बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी। जिन सचिवों को चार्जशीट किया गया है उनमें जयभगवान एवं छत्तर सिंह शामिल हैं। चार्जशीट के अनुसार ग्राम गढ़ी विनोदा में कुल फण्ड एक करोड़ 17 लाख 22 हजार 108 रुपए उपलब्ध था। इस फण्ड से एक करोड़ 16 लाख 29 हजार 292 रुपए निकाल लिए गए। जबकि उपमंडल नागरिक अधिकारी हथीन वकील अहमद के द्वारा गठित की गई संयुक्त जांच कमेटी ने जांच के बाद निष्कर्ष दिया है कि उक्त ग्राम पंचायत में मात्र 32 लाख 25 हजार 242 रुपए विकास कार्यों पर खर्च हुए हैं। इस प्रकार उक्त ग्राम पंचायत में 84 लाख नौ हजार 779 रुपए की आर्थिक अनियमितताएं हुई हैं। उक्त सचिवों ने गैर जिम्मेदार कर्मचारी की भूमिका का निर्वाह किया है। उक्त आर्थिक अनियमितताओं का हवाला देते हुए सरपंच बलजीत सिंह को भी कारण बताओ नोटिस दिया गया है। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शमशेर सिंह नेहरा ने बताया कि सचिवों के जबाव के बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी

Comments


Upcoming News