कोरोना से बचाव ही इसका इलाज है: डा. मनप्रीत सिंह

Khoji NCR
2021-07-18 09:48:05

पुन्हाना, कृष्ण आर्य कोरोना की तीसरी लहर की शुरूआत से पहले ही स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सर्तक दिखाई दे रहा है। टीकाकरण से लेकर लोगों को कोरोना की तीसरी लहर के प्रति जागरूक करने के लिए शुक्रवा

को पुन्हाना के स्वास्थ्य केन्द्र में प्रवर चिकित्सा अधिकारी द्वारा आशा कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्य कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रवर चिकित्सा अधिकारी डा. मनप्रीत सिंह ने बताया कि कोरोना से बचाव ही इसका इलाज है। उन्होंने आशा कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहा कि गृभवती महिलाओं व बच्चों में कोरोना के लक्षण मिलते ही उनकी सूचना दे ताकि समय पर उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सके। डा. राहुल ने आशा कार्यकर्ताओं को बच्चों में कोरोना के लक्षणों के बारे में विस्तार से बताया साथ ही गृभवती महिलाओं को कोरोना के टीकाकरण से संबंधित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी आशा वर्कर नियमों का पालन करते हुए कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के घर प्रतिदिन जाकर उसके स्वास्थ संबंधी जानकारी हासिल करे। उन्होंनें कहा कि जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ उन्हें टीके लगाने के लिये प्रेरित करे ताकि समय रहते इस माहमारी से बचा जा सके। विभाग द्वारा प्रतिदिन टीकाकारण किया जा रहा है।

Comments


Upcoming News