फाईनेंसर बताकर एक व्यक्ति से बाइक सहित हजारों रुपये की ठगी करने वाले दूसरे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Khoji NCR
2021-07-17 11:34:47

आरोपी से धोखाधड़ी करके ठगी गई रकम में से रूपये बरामद कर भेजा जेल हथीन/माथुर : थाना शहर प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि धोखाधड़ी से बाइक व नकदी को ठगी करने

वाला आरोपी किठवाड़ी चौक पर मौजूद है जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक सुरेश कुमार प्रभारी चौकी भवन कुंड पलवल के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी की पहचान दीपक पुत्र गिर्राज निवासी शमशाबाद पलवल बताया। आरोपी ने अपने पांच-छह अन्य साथियों के साथ मिलकर भुनवाड़ी गांव निवासी दयानंद से डायमंड अस्पताल के पास गत 31 मई को फाईनेंसर बताकर बाइक ले ली थी और अपने साथी रोहित के खाते में 9500 रुपये किशत की एवज में डलवा लिए थे। पीडि़त ने रुपये डालने के बाद जब फोन किया तो आरोपी दीपक ने अपना नंबर बंद कर दिया था। जिसके बाद पीडि़त की शिकायत पर गत 4 जून को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। गत 7 जून को आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने आरोपी दीपक के कब्जे से 500 रुपये बरामद कर उसे शनिवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Comments


Upcoming News