कृषि विभाग की ओर से किसानों को 90 फीसदी छूट पर उपलब्ध करवाया जा रहा है मूंग का बीज: डीडीए

Khoji NCR
2021-07-17 11:32:48

पोर्टल पर पंजीकरण करवाकर जो किसानों मूंग की खेती करेगा उसे 4 हजार रुपए प्रति एकड़ दी जाएगी प्रोत्साहन राशि नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित यादव )÷ उपायुक्त अजय कुमार के दिशा निर्देशानुसार गत दिव

स कृषि कार्यालय में फसल विविधिकरण योजना के संबंध में जिला स्तर की बैठक का आयोजन किया गया। उप कृषि निदेशक डा. वजीर सिंह ने बताया कि जो किसान फसल विविधिकरण योजना के तहत मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर बाजरा की जगह मूंग का पंजीकरण करवाकर मूंग की खेती करेगा उसे सरकार द्वारा 4 हजार रुपए की सहायता राशि देने के साथ-साथ 90 फीसदी छूट पर कृषि विभाग की ओर से मूंग का बीज सरकारी बीज की दुकान पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से जिला में फसल विविधिकरण के तहत 19400 एकड़ में बाजरा की जगह मूंग, अरहर, उड़द, अरंडी, तिल आदि पांच फसलों की बिजाई करवानें का लक्ष्य मिला है। सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वाले किसानों की मूंग की फसल 7275 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य के हिसाब से खरीदा जाएगा। उप कृषि निदेशक ने बताया कि अगर किसान इन फसलों को लगाता है तो उसे राज्य सरकार 4 हजार रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देगी। इसके लिए किसान को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत करवाना होगा। उन्होंने कहा कि एक एकड़ में 6 से 7 क्विंटल तक मूंग की पैदावार ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि मूंग की फसल 60 से 70 दिन में पककर तैयार हो जाती है। उन्होंने बताया कि मूंग की फसल के बाद समय से सरसों फसल की बिजाई की जा सकती है। मूंग की खेती करने से किसान की आमदनी बढ़ने के साथ साथ खेत की उपजाऊ क्षमता में सुधार होगा जिससे आने वाली अगली फसल (सरसों आदि) की पैदावार एक क्विंटल तक अधिक होगी।

Comments


Upcoming News