कोविड वैक्सीनेशन कैंप में 265 पात्र लोगों को लगाई कोविड की पहली और दूसरी डोज

Khoji NCR
2021-07-17 10:50:51

हथीन/माथुर : सामाजिक संस्था सेवा भारती द्वारा सरस्वती सीनियर सैकेंड्री स्कूल में एक वैक्सीनेश कैंप का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पुष्पेन्द्र ठाकुर ने की। यह जानकारी देते हुए पुष्पेन्

द्र ठाकुर ने बताया कि कोरोनारोधी टीकाकरण शिविर में पात्र लोगों को 265 डोज लगाई गई। वैक्सीनेशन कैंप में लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए उत्साहपूर्वक वैक्सीनेशन कराया। उन्होंने बताया कि कैंप में कोवैक्सीन और कोविशील्ड की दोनो डोज लगाई गई। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, वे वैक्सीन अवश्य लगवाएं और कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए कोविड गाइडलाईन का सख्ती से पालन करें तथा अन्य लोगों को भी पालन कराएं। इस अवसर पर सचिन, रिषभ सोलंकी, अरूण, राकेश हथो, उदित गुप्ता, निखिल, शिवम, रेशमा राणा, हिमांशी चौहान, खुशबू अत्री आदि कार्यकर्ता व्यवस्थाओं में मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News