स्कूल में लगाए गए लगभग 300 कोरोना टीके

Khoji NCR
2021-07-17 10:46:19

हथीन/माथुर कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ब्रह्मदीप के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य विभाग और जीवन ज्योति गु्रप के सहयोग से जीवन ज्

ोति सी. सै. स्कूल के परिसर में लगभग 300 लोगों ने कोरोना टीका लगवाये। टीकाकरण कार्यक्रम का संयोजन क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लॉयन विकास मित्तल, स्कुल के संयोजक रणजीत और क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के एमडी वीरेन्द्र कुमार, भाजपा नेता मेहर चंद गहलोत, चेयरमैन वीरपाल गहलोत, डा.के.पी. सिंह ने किया। वीरेन्द्र कुमार ने सभी को जागरुक करते हुए कहा कि कोविड पर नियंत्रण के लिए हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगवाने की जरूरत है। वैक्सीन लगवाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती है। संयोजक विकास मित्तल औए अल्पना मित्तल ने भी लोगों का आहवान करते हुए कहा कि नम्बर आने पर आप अपनी उम्र के अनुसार वैक्सीन जरुर लगवाये। टीकाकरण से हम वायरस को हराने में देश का सहयोग करेंगे। लोगों को किसी भी तरह की भ्रांति में नहीं आना चाहिए। वैक्सीन लगवाने के बाद भी सावधानी बरतें। इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवक तन्नु, दीपिका, रुद्र, विकल्प, एएनएम रजनी, प्रीति आदि उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News