खोजी/सुभाष कोहली। कालका। कालका मेन बाजार में हुए सड़क हादसे के बाद पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक कालका बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। साथ ही व्याप
ारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि शहर की दुकानों के बाहर दो फिट आगे पीले रंग की पट्टी लगाई जाएगी। जिसके आगे किसी भी प्रकार का सामान व वाहन नहीं खड़ा करने की हिदायत भी व्यापारियों को दी गई थी। इस बैठक में लिए गए निर्णय का शहर के दुकानदारों ने स्वागत किया है। उनका कहना है कि ऐसा करने से बाजार में अतिक्रमण से काफी हद तक छुटकारा मिलेगा ओर सड़क हादसों में भी रोक लगने में मदद मिल सकती है। नरेश मंगला, प्रधान, व्यापार मंडल कालका। दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि पुलिस प्रशासन द्वारा दिये गए निर्देशों की पालना करें। जल्द ही दुकानों के बाहर पीली पट्टी लगा दी जाएगी व सभी दुकानदार इस पट्टी के अंदर ही अपना सामान रखेंगे। भारत भूषण, जनरल सचिव, व्यापार मंडल कालका। पुलिस प्रशासन द्वारा लिया गया निर्णय स्वागत योग्य है। दुकानों के बाहर पीली पट्टी लगने से दुकानदार को अपना दायरा पता होगा। यदि कोई दुकानदार मनमानी करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा चालान भी किया जा सकता है।
Comments