पैट्रोल पंपों पर जाकर उपभोक्ताओं से करवाए हस्ताक्षर कुरुक्षेत्र, 15 जुलाई(सुदेश गोयल):पैट्रोल व डीजल की बढ रही कीमतों के विरोध में पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्
ाओं ने नगर के विभिन्न पैट्रोल पंपों पर एकत्रित होकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस अवसर पर केंद्र व प्रदेश सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन में महिला कार्यकर्ताओं सहित भारी संख्या में कांग्रेसियों ने भाग लिया। पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कहा कि पैट्रोल व डीजल की प्रति दिन बढ रही कीमतों का प्रभाव सीधे महंगाई पर पडता है। डीजल की कीमत बढनेे से किसानों की फसल की लागत बढ रही है और भाड़ा बढने का प्रभाव महंगाई पर पडता है। उन्होने कहा कि कांग्रेस डीजल-पैट्रोल व रसोई गैस की बढ रही कीमतों के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है। 7 जुलाई को महिलाओं के नेतृत्व में रसोई गैस व पैट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया गया था उसके बाद 10 जुलाई को महंगाई के विरोध में साईकिल यात्रा निकाली गर्ई। आज पूरे देश में कांग्रेस द्वारा पैट्रोल पंपों पर एकत्रित होकर पैट्रोल व डीजल डलवाने आए उपभोक्ताओं से हस्ताक्षर करवाने का अभियान चलाया है। पूरे देश से इन हस्ताक्षरों का एक ज्ञापन बनाकर महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा। ज्ञापन में मांग की जाएगी कि महामहिम राष्ट्रपति जी अपने प्रभाव का प्रयोग करके डीजल-पैट्रोल की कीमतों को कम करवाएं ताकि महंगाई कम हो सके। उन्होने कहा कि बढती महंगाई के कारण आमजन परेशान है। पहले ही कोरोना की मार से लोगों का काम धंधा ठप्प हो चुका है। रेहड़ी-फड़ी वाले रिक्शा चालक, वेटर तथा अन्य छोटे दुकानदारों का काम धंधा चौपट हो चुका है। सरकार ने इन्हे राहत देने की बजाए महंगाई बढाकर लोंगों के जख्मों पर नमक छिडकने का काम किया है। अशोक अरोड़ा ने हरियाणा सरकार से भी मांग की कि वे पैट्रोल व डीजल पर वैट कम करके जनता को रहात देने का काम करे ताकि महंगाई पर कुछ अंकुश लग सके। इस अवसर पर पूर्व पार्षद नरेंद्र शर्मा निंदी, सुभाष पाली, पवन चौधरी, हिमांशु अरोड़ा, सुलतान ब्राह्मणमाजरा, विनोद राणा, अशोक शर्मा पहलवान, मेहर सिंह रामगढ, सुभाष पलवल, बलजीत सिंह, सुरेंद्र फौजी, सतवीर शर्मा, रामदिया फतुहपुर, सुरेंद्र सैनी, विवेक भारद्वाज, जगपाल, रणबीर बूरा किरमच, चंद्रभान वाल्मीकि, निशी गुप्ता, प्रवेश राणा, रीना बाल्मीकि, नीलम बड़ौदा, सत्या शर्मा, बबली, वीना व अन्य मौजूद रहे।
Comments