आयुष निदेशक डा. संगीता नेहरा ने किया बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल पटीकरा का दौरा

Khoji NCR
2021-07-15 11:48:36

नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित यादव )÷ हरियाणा सरकार की हिदायतोंनुसार आयुष निदेशक डा. संगीता नेहरा ने जिला में दो दिवसीय दौरा कर बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल पटीकरा का निरी

्षण किया। दो दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने अस्पताल के सभी स्टाफ सदस्यों व जिले में स्थित सभी आयुष औषधालयों एवं आयुष विंग इन्चार्जों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर आयुष निदेशक डा. संगीता नेहरा ने बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल के प्रागंण में पौधा रोपण किया। इस मौके पर जिला आयुर्वेद अधिकारी (डा. अजीत सिंह) के अलावा, आयुष चिकित्सा अधिकारी (डॉ अशोक भाटी)व मीनाक्षी यादव पंचकर्म कर्मचारी मौजूद थे। आयुष निदेशक डा. संगीता नेहरा ने कहा कि सरकार की ओर से इस 100 बैड अस्पताल को जल्द ही शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होनें कहा कि आयुर्वेदिक कॉलेज को भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। श्रीमती नेहरा ने 14 को अस्पताल के सभी स्टाफ सदस्यों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्य के प्रति निष्ठावान व ईमानदार होना चाहिए। सभी मिलकर एक टीम की तरह कार्य करें। कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य के प्रति कोताही ना करें। अपने कार्य के प्रति कोताही करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंंने 15 जुलाई को जिले में स्थित सभी आयुष औषधालयों एवं आयुष विंग इन्चार्जों की बैठक ली। हमें अपने बदलते परिवेश में आयुष पद्घति को ओर अधिक सुदृढ़ बनाने व आयुष पद्घति को बढ़ावा देने बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंंने कहा कि आज अनेक रोग ऐसे पैदा हो रहे हंै जिनके लिए हमारी जीवनशैली जिम्मेदार है। ऐसे में हम आयुर्वेद में बताए गए दिनचर्या व ऋतुचर्या को अपनाकर स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होने प्रात: ब्राह्म मुहूर्त में उठना, व्यायाम, योग, आसन प्राणयाम, भोजन करने के सही तरीके आदि को अपनाने से शरीर व मन दोनों स्वस्थ रहेंगे। आयुर्वेद के सिद्घान्त शाश्वत हैं। आयुर्वेद न केवल एक चिकित्सा विज्ञान है अपितु जीवन दर्शन है।

Comments


Upcoming News