हमारे अंदर का विश्वास हमारी सबसे बडी शक्ति-कुलपति राज नेहरू

Khoji NCR
2021-07-15 11:43:36

हथीन/माथुर श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा विश्व कौशल दिवस के अवसर पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ताओं के तौर पर श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति

ाज नेहरू, सीनियर हेड स्टेट गवर्नमेंट एंड सिटीजन इंगेजमेंट कॉर्पोरेट प्लानिंग यूनिट वर्ल्ड स्किल अकादमी जयकांत सिंह, प्लांट एचआर हेड हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड धर्म रक्षित, सेल्स डेवलपमेंट रिप्रेजेन्टेटिव फॉर अफ्रीका एंड मिडिल ईस्ट इशिता कौल शामिल हुए। कुलपति राज नेहरू ने कहा की कौशल शिक्षा सबके लिए महत्पूर्ण है, हारने के डर से चीज को छोडना नहीं चाहिए, बल्कि बार बार प्रयास करके सफलता हासिल करनी चाहिए, निडर रहें, दृढ़ रहें और खुद पर विश्वास रखें। सीनियर हेड स्टेट गवर्नमेंट एंड सिटीजन इंगेजमेंट, कॉर्पोरेट प्लानिंग यूनिट वर्ल्ड स्किल अकादमी जयकांत सिंह ने विश्वविद्यालय की सराहना करते हुए कहा की आज भारत कौशल के जरिये दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुका है। कुलपति राज नेहरू की मेहनत से आज बच्चो में कौशल प्राप्त करने के लिए एक उत्सुकता नजर आती है। वही प्लांट एचआर हेड हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड धर्म रक्षित ने कहा की इन दिनों कौशल होना वास्तव में महत्वपूर्ण है। यह हमें अपने पैरों पर खड़े होने की क्षमता देता है, इसके अलावा यह हमें उद्यमिता कौशल भी सिखाता है। जैसा कि मैं देख रहा हूं कि शिक्षुता बढ़ रही है जो हमारे शिक्षाविदों को आगे बढ़ते हुए कमाई करने का अवसर मिल रहा है। सेल्स डेवलपमेंट रिप्रेजेन्टेटिव फॉर अफ्रीका एंड मिडिल ईस्ट इशिता कौल ने कहा कि महामारी ने हमें लीक से हटकर सोचने का मौका दिया है, जहां हमें दिनचर्या पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहिए बल्कि कुछ अतिरिक्त करना चाहिए और नई चीजों के बारे में उत्सुक होना चाहिए। यही उत्सुकता हमें कौशल होने में ज्यादा से ज्यादा मदद करती है। वेबिनार का आयोजन डीन एकेडेमिक्स एंड डीन डीएसडब्ल्यू प्रो. ज्योति राणा ने करवाया एवं कहा की विश्वविद्यालय कौशल के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। डॉ नकुल एवं डॉ प्रीति ने कार्यक्रम को कोर्डिनेट किया, इस दौरान समस्त विश्वविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Comments


Upcoming News