टीकाकरण शिविर में सैकडों लोगों ने लगवाए टीके

Khoji NCR
2021-07-15 10:49:35

होडल, डोरीलाल गोला जेजेपी एवं जिला स्वास्थ्य विभाग होडल केसहयोग से गुरूवार को हसनपुर चौक के निकट आईएस मेमौरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया

कार्यक्रम में अध्यक्षता जेजेपी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ट वरिष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्राइवेट स्कूल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र सौरोत ने की। शिविर का आयोजन गवर्नमेंट हॉस्पिटल होडल के एसएमओ डॉ सतीश वर्मा एवं डॉ पंकज कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर में सैकडों महिला-पुरूषों ने टीके लगवाए। शिविर का शुभारंभ के समय मॉडल एसएम और डॉक्टर सतीश कुमार वर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण एक जानलेवा तथा गंभीर बीमारी है। इससे बचने के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों को टीकाकरण करवाना चाहिए। उन्होंने टीकाकरण शिविर के आयोजन के लिए देवेंद्र सौरौत तथा उनकी सहयोगी टीम के सभी सदस्यों एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों को बधाई दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष देवेंद्र सौरत ने कहा कि वो कोरोना संक्रमण के विरुद्ध अभियान के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा दूसरी बार प्राइवेट स्कूल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों के लिए प्रेरणा स्रोत जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला एवं हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का भी आभार किया। इस अवसर पर निजी विद्यालय प्रबंधक हेतराम चौधरी, राजेश गर्ग, हसला प्रतिनिधि राजवीर सिंह, दाऊ दयाल शर्मा, जितेंद्र गर्ग, सुधीर सौरोत, मोहन श्याम, ज्ञान चंद सौरोत, प्रेम सिंह सौरोत, मुकेश कुमार, प्रद्युमन व्यास, जिले सिंह, प्रभु दयाल सत्यवीर मानसिंह, राजेश, कपिल, मोहन, चरण सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News