जिले में लूट, डकैती, हत्या व संगीन अपराध चरम सीमा पर: गौतम

Khoji NCR
2021-07-15 10:49:00

होडल, डोरीलाल गोला आम आदमी पार्टी होडल विधान सभा अध्यक्ष सुंदरलाल गौतम एडवोकेट ने आज अपने कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहा कि जिला पलवल में हत्या, लूट, डकैती, व संगीन अपराध

रम सीमा पर है। राज्य की सरकार व जिला प्रशासन अपराध नियंत्रण करने में असफल रहा है। जिला पलवल में कानून व्यवस्था के नाम पर गुंडाराज चल रहा है। पुलिस प्रशासन आंख बंद करके बैठा हुआ है। आए दिन शहर में लूट, डकैती, हत्या, झपटमारी, चोरी व विभिन्न प्रकार के अपराधों का बोलबाला हो गया है। दिनदहाड़े बैंकों में डकैती डाली जा रही है। आम आदमी का सडक़ पर चलना घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। दिनदहाड़े जिला पलवल में गोलियां व हत्या की वारदात हो रही है। नकाबपोश लोग रास्तों में लोगों को लूट रहे। आम आदमी का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लेकिन शिकायत करने पर पुलिस प्रशासन शिकायतकर्ता को ही टॉर्चर करता है। इस मौके पर लींगल सेल के जिला अध्यक्ष संजय सिंह वर्मा ने कहा की इस देश का युवा बेरोजगारी के कारण अपराध की दुनिया में जा रहा है। हरियाणा की खट्टर सरकार युवाओं को नौकरी व रोजगार देने में असफल रही है। साथ ही साथ जिला पलवल पुलिस की लचर व्यवस्था व लापरवाही के कारण जिले में अपराध पर नियंत्रण करना मुश्किल हो गया है। जिला पलवल के जनता घरों से बाहर निकलने पर अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। हरियाणा प्रवक्ता कुलदीप कौशिक ने कहा कि हरियाणा सरकार को दिल्ली सरकार की तरह सीसीटीवी लगवाने चाहिए, शर्मनाक है कभी टोल टैक्स पर लूट होती है तो कभी वर्तमान विधायक दीपक मंगला के निवास स्थान के पास एक्सिस बैंक की लूट सरकार के मूह पर तमाचा है।

Comments


Upcoming News