होडल, डोरीलाल गोला आल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट इंम्प्लाइज फैडरेशन के आह्वान पर डीए व पुरानी पेंशन बहाली, ठेका प्रथा समाप्त कर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने आदि मांगों की अनदेखी और सार्वजनि
सेवाओं के अंधाधुंध निजीकरण के खिलाफ गुरूवार को बिजली बोर्ड प्रांगण में राष्ट्रीय प्रतिरोध दिवस विरोध प्रदर्शन के रूप में मनाया गया। इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ के ब्लॉक प्रधान उदयवीर सौरोत व मंच संचालन ब्लॉक सचिव देवेंद्र नंबरदार ने किया। कर्मचारियों ने विरोध जुलूश निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर बोलते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ब्लॉक प्रधान उदयवीर सौरोत व ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन होडल यूनिट प्रधान नरेंद्र सौरोत ने कहा कि आबादी व वर्कलोड के अनुसार 12 लाख कर्मचारियों की आवश्यकता है, लेकिन 12 लाख कर्मचारियों की जगह करीब 4 लाख कच्चे व पक्के कर्मचारी ही कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि खाली पड़े पदों को पक्की भर्ती से भरने डीए व पुरानी पेंशन बहाल करने, ठेका प्रथा समाप्त कर कच्चे कर्मियों को पक्का करने पक्का होने तक समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने और सार्वजनिक सेवा क्षेत्र के किए जा रहे निजीकरण पर रोक लगाने, ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी की समीक्षा कर दूरदराज बदले गए कर्मचारियों को समायोजित करने, कर्मचारी आंदोलनों को रोकने के उद्देश्य से बनाए गए संपत्ति क्षतिपूर्ति कानून रद्द कराने, बिजली संशोधन बिल 2021 को रद्द करने, संवैधानिक तीनों कृषि कानूनों व चारों लेबर कोडो को रद्द कराने, बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी पर रोक लगवाने, एक्स ग्रेशिया रोजगार स्कीम में लगाई गई शर्तों को हटवाने, कोरोना में जान गंवाने वाले कोरोनावायरस को 50 लाख मुआवजा दिलवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि आज देश प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है चारों तरफ लूट मची हुई है सरकारी खजाने का दुरुपयोग किया जा रहा है प्रदेश का हर वर्ग आंदोलन की राह पर चलने को मजबूर है पिछले लगभग 8 महीनों से बैठे किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है मजदूर व व्यापारी वर्ग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है द्य इसके बाद कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय जाकर एसडीएम को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर बिजली विभाग से प्रधान लख्मीचंद, प्रदीप सैनी, नरेश कुमार, राजवीर रावत, भगवान सिंह, लक्ष्मण सिंह, शेर सिंह, पवन, मनी रावत, हरि सिंह, हुकम सौरोत, टूरिज्म विभाग से महावीर, जन स्वास्थ्य विभाग से वीर सिंह जिला प्रधान, महेंद्र सिंह ब्लॉक प्रधान, नगर परिषद से राज प्रधान, बीएंडआर से राजपाल, स्वास्थ्य विभाग से सुधीर सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थे ।
Comments