चंडीगढ़, 15 जुलाई- हरियाणा के नव नियुक्त राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बृहस्पतिवार को राज्य के 18 वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। हरियाणा राजभवन में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में पंजाब एवं
हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री रवि शंकर झा ने श्री बंडारू दत्तात्रेय को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शपथ ग्रहण समारोह में आए महानुभावों सेे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनकी बधाई स्वीकार की । इस दौरान हरियाणा आर्म्ड पुलिस की स्पेशल टुकड़ी ने राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। समारोह में राज्यपाल की पत्नी व राज्य की प्रथम महिला श्रीमती बंडारू वसंता, पुत्री बंडारू विजयलक्ष्मी और उनके परिवारजन व रिश्तेदार भी उपस्थित रहे। श्री बंडारू दत्तात्रेय केंद्र सरकार में तीन बार मंत्री और चार बार सांसद रह चुके हैं । उनका जन्म 12 जून, 1947 को हैदराबाद में हुआ था। उन्होंने उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से बीएससी की डिग्री हासिल की। वे पहली बार 1991 में दसवीं लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। इसके बाद वर्ष 1998 में वह सिकंदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव जीते और केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बने। वर्ष 1999 में हुए मध्यावधि चुनाव में फिर उन्होंने लोकसभा चुनाव जीता और केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बने । वर्ष 2002 से 2003 तक वह केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रहे और वर्ष 2003 से 2004 तक उन्होंने केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री तथा गरीबी उन्मूलन (स्वतंत्र प्रभार) का कार्यभार संभाला। श्री बंडारू दत्तात्रेय ने वर्ष 2014 में केंद्रीय राज्यमंत्री श्रम एवं रोजगार (स्वतंत्र प्रभार) का कार्यभार भी संभाला। वर्ष 2019 में वह हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त हुए। इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल श्री वी. पी. सिंह बदनौर, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल, परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल, सहकारिता मंत्री श्री बनवारी लाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओ पी यादव, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा, खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह, मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी. एस. ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल, राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, राज्यपाल के निजी सचिव कैलाश नागेश, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष श्री ओ. पी. धनखड़, हरियाणा के प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री श्री रविन्द्र राजू समेत विभिन्न दलों के विधायक व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में परिवार के सदस्यों एवं निकट संबंधियों में बी. जिगनेश रेड्डी, बी. जनार्दन रेड्डी, बी. जयावाणी रेड्डी, एम. सत्यम यादव, एम. चैतन्य, एम. आश्रिता, एला स्वरूपा, एला आद्याश्री, संध्या, एला सादना, बंडारू शिवशंकर, एन. संतोष कुमार, नगमा, रोहित रेड्डी (साई), एला सार्थ बाबू, एला जया श्रेयस, सुरी वेंकटरमण, आर. महेश, भानू शंकर, नलिनी सुजाता, विभास, प्रणव आदि मौजूद रहे।
Comments