आधे घंटे की बारिश नसे महावीर मार्ग हुआ जलमग्न।

Khoji NCR
2021-07-14 12:20:44

चिराग गोयल,फ़िरोज़पुर झिरका।-लगभग आधे घंटे पहले लगातार बारिश आने की बजह से शहर का मुख्य बाजार महावीर मार्ग बारिश के पानी से लबालब भर गया।जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना

रना पड़ रहा है।लगातार एक घंटे तक ऐसी बारिश हुई सारा रोड़ जलमग्न हो गया और सारी सड़कें कीचड़ युक्त हो गई जिसकी वजह से लोगों को फिसलने का भी डर रहता है।वहीँ महावीर मार्ग पर स्थित कुछ दुकानदार सीताराम सिंगला, डॉक्टर यतेंद्र गर्ग, विमलेश, नरेश जैन, केदारनाथ गुप्ता ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि कई दिनों से नपा सफाई कर्मी ना आने की वजह से दुकानों की नालियों की सफाई नहीं हो रही है। सारी नालियां कूड़े करकट की वजह से रुकी हुई है जो कि बारिश के दिनों में सारी सड़क बारिश के पानी से भर जाती है और बारिश का गंदा पानी हमारी दुकानों में चला जाता है,जिसकी वजह से हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार इस बाबत समस्या को लेकर नगर पालिका में चक्कर काट चुके हैं परंतु हमारी समस्या को सुनने के लिए कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं जिनके सामने हम किसी प्रकार की समस्या नगर पालिका सचिव,जई,एमई के सामने रखी जा सके। छोटे कर्मचारियों से बात करते हैं तो उनके कानों में जू तक नहीं रेंगती अगर यही हाल रहता है तो बारिश के गंदे पानी की वजह से लोग बीमार भी पड़ सकते हैं। क्या कहते हैं उपमंडल नागरिक अधिकारी रीगन कुमार। नगर पालिका प्रशासक उपमंडल नागरिक अधिकारी रीगन कुमार का इस समस्या को लेकर यह कहना है कि यह मामला मेरे संज्ञान में है। शहर के रुके हुए कार्यों को लेकर काफी गंभीर भी हैं, जो अधिकारी गैरहाजिर उन सभी अधिकारियों की तनखा पर रोक लगा दी गई है। पांच-सात दिन में बड़ी मशीन लगाकर नालों की सफाई करा दी जाएगी।

Comments


Upcoming News