चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।-आज खंड के गाँव टट्टा बास में सामाजिक बुराईयों को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मौलाना हसन मौहम्मद रहे। यह कार्यक्रम मेवात के गाँव-गांव में स
रक्षा सेवा न्याय फाउंडेशन, दा एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन तथा मेवात डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य मेवात में फैल रही सामाजिक बुराइयों को खत्म करना है। इस मौके पर मौलाना हसन मौहम्मद व जफरूदीन गूमल नें बताया कि आज मेवात का नौजवान गलत प्रवृति में चल पड़ा है अगर इन लोगों को जागरूक नहीं किया गया तो यह अपने मां बाप का नाम ही बदनाम नहीं करेंगे बल्कि समस्त मेवात का नाम बदनाम करकर रख देंगे। इसलिए सामाजिक बुराईयों को रोकना हम सब की जिम्मेदारी बनती है। इस मौके पर टट्टा बास गांव के नौजवान व उमरदराज लोगों नें शिरकत कर मुहीम की जमकर सराहना की और मुहीम में जुड़ कर काम करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर गांव के मौजिज लोग मोहम्मद शहीद, जान मोहम्मद, मोहम्मद रमजान, हाफिज बशीर अहमद, हाजी शौकत खान, इदरीश खान, हाजी कालू खान, अब्दुल रशीद और हाजी नूर मोहम्मद मौजूद रहे। गांव टाटा बास के बुजुर्गों ने इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि मेवात के नौजवानों को दलदल से बचाने के लिए सभी सामाजिक संगठनों और मेवात के नौजवानों को घर घर जाकर मेहनत करनी होगी, तभी जाकर मेवात का समाज सुधर सकता है। सुरक्षा सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है की हलका फिरोजपुर झिरका के ऐतराफ के जितने भी साथी हैं वो सब मिलकर कार्यक्रमों में पहुंचकर इस मुहिम को मजबूत करने का काम करें। एक दिन जरूर मेवात सामाजिक अपराध मुक्त होगा।
Comments