181 हैल्पलाईन नंबर पर कर सकती हैं फोन चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 14 जुलाई, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव शिखा यादव ने कहा है कि वन स्टॉप सैंटर में आने वाली शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई होनी च
हिए। उन्होंने कहा कि पीडि़त महिलाओं को कानूनी सहायता की आवश्यकता है तो डीएलएसए उनकी मदद कर सकता है। शिखा यादव ने स्थानीय लोहारू रोड़ सांसद निवास वाली गली में स्थित वन स्टॉप सैंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सैंटर के रिकार्ड की जांच की और यहां आश्रय में रह रही बुजुर्ग महिला से बातचीत की। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित वन स्टॉप सैंटर की शुरूआत दादरी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन 8 मार्च 2019 को हुई थी। सैंटर प्रभारी एकता श्योराण ने सीजेएम को बताया कि अब तक इस सैंटर में पीडि़त महिलाओं की 329 शिकायतें आई हैं। जिन पर प्रशासन और पुलिस विभाग की सहायता से कार्यवाही करवाई गई है। कोई भी महिला वन स्टॉप सैंटर के हेल्पलाईन नंबर 181 पर फोन कर अपनी व्यथाा बता सकती है। यह सैंटर घरेलू या अन्य हालात की वजह से परेशान नाबालिग लड़कियों की सहायता के लिए भी सदैव तत्पर रहता है। इसीलिए इसे सखी का नाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस सैंटर में मानसिक रूप से परेशान महिलाओं की काऊंसलिंग भी की जाती है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने कहा कि सैंटर को कभी भी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की मदद की जरूरत हो तो संगठन उनकी पूरी सहायता करेगा। प्राधिकरण जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान करता है और लोक अदालत के जरिए पीडि़तों को न्याय दिलवाने में ठोस कार्यवाही की जाती है। इस मौके पर लीगल काऊंसलर प्रवीन फौगाट, साइको काऊंसलर प्रगति मेहरोत्रा, सरोज, मनोज कुमारी, सुमन, मनदीप, आशु इत्यादि उपस्थित रहे।
Comments