उपायुक्त ने दिए विभाग के अधिकारियों को समय पर रिकॉर्ड अपडेट करने के निर्देश

Khoji NCR
2021-07-14 11:07:04

सरकारी भूमि व सरकारी इमारतों से अवैध कब्जे हटाने के निर्देश - नंबरदारों को मोबाइल फोन उपलब्ध करवाने के आदेश भी दिए नूंह , 14 जुलाई : उपायुक्त शक्ति सिंह ने राजस्व विभाग के अधिकारियोंं की बैठक क

संबोधित करते हुए राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों को संपत्ति से संबंधित रिकॉर्ड को निर्धारित समय में अपडेट करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के लंबित कार्यों के कारण लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। संपति से संबंधी रिकार्ड को तुंरत अपडेट करें, रिकॉर्ड को अपडेट करने में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के तहत भूमि वेरिफिकेशन का कार्य भी पूरा करें। उपायुक्त ने बैठक में राजस्व से संबंधित जमाबंदी ऑनलाइन, सीएम विंडो, लाल डोरा से संबंधित और इंतकाल दर्ज करने आदि मामलों को लेकर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश अनुसार तय समय में ही कार्य पूरा करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जमाबंदी का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि जिला में सभी सरकारी इमारतों और सरकारी भूमि की पहचान कर रिपोर्ट मेरे पास भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि कहीं पर भी सरकारी भूमि व सरकारी इमारतों पर हुए अवैध कब्जों को हटाया जा सके । उन्होंने राजस्व अधिकारियों को सभी नंबरदारों को मोबाइल फोन उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा उन्होंने कहा कि जिला में रिकॉर्ड रूम के लिए 5 - 5 पटवारियों की टीम बनाकर रिकॉर्ड को अपडेट करवाने का कार्य करें ।

Comments


Upcoming News