अपराध जांच शाखा तावडू उप-निरीक्षक सत्यप्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम ने लूट की कोशिश करने के जुर्म में 4 आरोपियों को अवैध हथियार, टाटा-407 व अन्य हथियारों सहित किया गिरफ्तार

Khoji NCR
2021-07-14 09:09:38

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह अपराध जांच शाखा तावडू उप-निरीक्षक सत्यप्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव रगांला घाटी में आने-जाने वाले वाहनों को लूटने

कि कोशिश कर रहे देवेन्द्र उर्फ बिल्लु निवासी जौरासी को अवैध देशी कट्टा और दो जिंदा रौंद व मंजीत निवासी पालड़ी जिला पलवल को चाकू व नासिर निवासी हनुमान नगर खौरीकलां को सरिया लोहा तथा रिंकू उर्फ रिषभ निवासी गुनसार राजस्थान हाल हनुमान नगर खौरीकलां को बैटरी व टाटा -407 के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबन्धित धाराओं के तहत थाना सदर तावडू में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है । उप-निरीक्षक महेन्द्र सिंह, अपराध जांच शाखा तावडू ने बतलाया कि दिनांक 13.07.2021 को वह अपनी टीम के साथ गस्त में सरकारी स्कूल खौरीकलां पर मौजूद था । उसी समय पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चार नौजवान लड़के गांव रगांला घाटी एक टाटा-407 के साथ अवैध हथियारों के बल पर आने-जाने वाले वाहनों को लूटने का प्रयत्न कर रहे है । पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर दबिश देकर मौका से देवेन्द्र उर्फ बिल्लु पुत्र धर्मबीर निवासी जौरासी को अवैध देशी कट्टा और दो जिंदा रौंद व मंजीत पुत्र कैलाश निवासी पालड़ी जिला पलवल को चाकू व नासिर पुत्र उमरद्दीन निवासी हनुमान नगर खौरीकलां को सरिया लोहा तथा रिंकू उर्फ रिषभ पुत्र घनश्याम निवासी गुनसार राजस्थान हाल हनुमान नगर खौरीकलां को बैटरी के साथ काबू किया । पुलिस ने बरामद हथियारों व टाटा-407 को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों के खिलाफ संबन्धित धाराओं के तहत थाना सदर तावडू में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है । गिरफ्तारशुदा उपरोक्त आरोपियों से मुकदमा के संबन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है । आरोपियों को आज नियमानुसार अदालत में पेश किया जायेगा ।

Comments


Upcoming News