खोजी/सुभाष कोहली कालका। हिमशिखा स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पिंजौर के अंदर स्थित पोस्ट ऑफिस से इलाके के लोगों को हो रही असुविधा बारे महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव एवम प्रभारी अम्बाला पव
कुमारी शर्मा ने सीआरपीएफ के डीआईजी सुनील थोर्वे से मुलाकात की। इस मौके पर पवन कुमारी ने सीआरपीएफ के डीआईजी को एक ज्ञापन द्वारा अवगत करवाया कि ग्रुप सेंटर के अंदर स्थित पोस्ट ऑफिस पर इलाके के कई क्षेत्र जिसमें हिमशिखा, दमदमा, इशरनगर, भोगपुर, इस्लामनगर आदि आश्रित है। ज्ञापन में बताया कि ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ के अंदर स्थित पोस्ट ऑफिस में आने के लिए आम लोगों को सीआरपीएफ के गेट से कई सुरक्षा मापदंडों से गुजरना पड़ता है जोकि सीआरपीएफ की सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक भी है। परंतु इससे लोगों का जहां कई बार समय के अभाव में समय नष्ट होता है तो वहीं दूर-दूर से आने वाले कई लोगों को बहुत देर तक बाहर बैठना भी पड़ता है। ज्ञापन में डीआईजी को अवगत करवाया कि लोगों की शिकायत है कि कई बार तो ग्रुप सेंटर के अंदर बैठे पोस्ट ऑफिस स्टाफ द्वारा उनकी कई चिट्टियां और जरूरी कागजात के पत्र उन तक समय पर नहीं पहुंचाते और न ही लोग समय और सुरक्षा के मद्देनजर जल्दी से ग्रुप सेंटर के अंदर प्रवेश कर पाते हैं। उन्होंने निवेदन किया है कि इस पोस्ट ऑफिस कि कोई खिड़की गेट के साथ लगती दीवार के साथ निकलवा दी जाए या कोई बूथ जिसे पोस्ट ऑफिस के स्टाफ द्वारा संचालित का गेट के पास ही लगवा दिया जाए, ताकि लोगों को सीआरपीएफ के अंदर जाकर इन दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि आमजन को होने वाली इस असुविधा से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कदम जरूर उठाएं। कोई ऐसा रास्ता या हल जरूर निकाला जाए जिससे ना तो सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर की सुरक्षा में कोई दिक्कत हो और ना ही आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा हो। थोर्वे ने बताया कि जल्द ही लोगों को आने वाली दिक्कत से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाएगा। सीआरपीएफ ने दी फ्री एम्बुलेंस सेवा की सौगात। पवन कुमारी को दी जानकारी में सीआरपीएफ के डीआईजी सुनील थोर्वे ने बताया कि सीआरपीएफ देश की सेवा के साथ-साथ समाज की सेवा को भी सदैव अग्रणी रहता है। इसी के तहत अब सीआरपीएफ ग्रुप सेन्टर पिंजौर ने आस पास के इलाके के लिए किसी भी इमरजेंसी के लिए हॉस्पिटल जाने के लिए मुफ्त एम्बुलेंस सेवा शुरू की है। थोर्वे ने पवन कुमारी को बताया कि अब कोई भी सीआरपीएफ के कंट्रोल रूम के हेल्प लाइन नम्बर 74047-59025 पर फोन करके एम्बुलेंस सेवा का लाभ उठा सकता है।
Comments