नूंह नगरपरिषद में 35 लाख रुपए के फर्जीवाड़ा ,, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Khoji NCR
2021-07-13 11:53:27

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूंह नगरपरिषद में एक बार फिर से 35 लाख रुपए के फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। नगरपरिषद के तत्कालीन सचिव ललित गोयल, व चेयरमैन सीमा सिंगला द्वारा बीते 3 मई को एक कं

नी को 35 लाख का चेक काटा गया। किसी कारणवश इस चेक का भुगतान नहीं हो पाया। नूंह नगरपरिषद द्वारा यह चेक एसबीआई बैंक में भेजा गया था। जब इस बारे में बैंक कर्मचारियों ने नूंह नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) केके राव से संपर्क किया तो उन्होंने इस तरह के किसी चैक जारी करने से मना कर दिया। इसके बाद कार्यकारी अधिकारी केके राव ने इस मामले की जांच कराई। जिसमें यूनिको लेबर एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम 35 लाख रुपए का चेक काटा गया। मौके पर जांच करने पर कहीं भी कोई कार्य नहीं पाया गया। इसके बाद ईओ केके राव ने सिटी थाना नूंह में तत्कालीन सचिव ललित गोयल जोकि अभी फिरोजपुर झिरका नगरपालिका के सचिव है और नूंह नगरपालिका की चेयरपर्सन सीमा सिंगला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की शिकायत दी। वहीं नूंह डीएसपी सुधीर तनेजा मुख्यालय नूंह ने कहा कि नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी केके राव की शिकायत पर सचिव ललित गोयल, चेयरपर्सन सीमा सिंगला व यूनिको कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत सोमवार देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं इस मामले में नगरपरिषद की चेयरपर्सन सीमा सीमा सिंगला ने कहा कि उनके खिलाफ दी गई शिकायत पूरी तरह झूठी है। 35 लाख के जो कार्य कराए गए हैं उनकी प्रशासन द्वारा जांच की जा सकती है। वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार है। मौके पर सभी कार्य पूरे कराए गए हैं।

Comments


Upcoming News