नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित यादव )÷ अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक मीणा ने आज लघु सचिवालय में सीएम विंडो, एसएमजीटी व ई ऑफिस के संबंध मेंं अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्तर पर बे
तर कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एडीसी ने ई-ऑफिस में सबसे बेहतर काम करने पर रोजगार अधिकारी योगेश को सम्मानित किया। वहीं पोषण अभियान में हरियाणा में राज्य मेंं दूसरे स्थान पर लाने में अहम भूमिका निभाने पर महिला एवं बाल विकास विभाग से सीमा ग्रोवर व अनूप को सम्मानित किया। इसी प्रकार सीएम विंडो में निश्चित समय पर विभागोंं के अधिकारियों को सूचना अपलोड करके फोन पर सूचित करने तथा सीएम विंडो मॉनिटरिंग में अहम भूमिका निभाने वाले बोदन जांगिड़, मनोज कुमार व उत्तम बंसल को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से आह्ïवान किया कि वे भी प्रेरणा लेकर अपनी तरफ से बेहतरीन काम करने का प्रयास करें। राज्य सरकार का मकसद है कि लोगों को बिना किसी बाधा के सही समय पर सेवा व योजनाओंं का लाभ मिले। इसमें अधिकारियों की अह्ïम भूमिका होती है। इस बैठक में नगराधीश अमित कुमार व सचिव आरटीए अजय सिंह व सीएमजीजीए कौस्तुभ विराट के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद
Comments