फलाइट लेफ्टीनेन्ट अश्विनी सैनी व स्कवाडन लीडर पार्थ सैनी का सैनी सभा द्वारा किया गया अभिनन्दन समारोह

Khoji NCR
2021-07-13 10:18:24

चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 13 जुलाई, फलाइट लेफ्टीनेन्ट अश्विनी सेनी व स्कवाडन लीडर पार्थ सैनी के सम्मान में अश्विनी के पैतृक गांव भैरवी के स्कूल प्रागंण में अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। फला

इट लेफ्टीनेन्ट अश्विनी सैनी और स्कवाडन लीडर पार्थ को सैनी सभा के अध्यक्ष रतीराम सैनी तथा पार्षद बख्शीराम सैनी, राजेन्द्र सैनी, रामनाथ सैनी व लच्छी राम सैनी ने स्मृति चिन्ह् भेंट कर इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आशीर्वाद दिया। अश्विनी सैनी का परिवार सैनिक पृष्ठभूमि का है। इनके दादा स्वर्गीय ताराचन्द सैनी भारतीय सेना की आर्मड कोर में अपनी सेवाएं देते हुए भारत की सेना की तरफ से कई देशों में लड़ाई लड़ चुके है। अश्विनी के ताऊजी नायब सुबेदार मदन सिंह भी सेना की आर्मड कोर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। स्वयं अश्विनी के पिता अशोक सैनी पहले भारतीय वायुसेना में अपनी सेवाएं दे चुके है और अब अंग्रेजी प्राध्यापक है। अश्विनी के दादा चार भाई थे। अश्विनी के पड़दादा स्वर्गीय नत्थूराम सैनी ने 100 साल पहले गावड़ी वाला जोहड़ जो दादरी से लोहारू रोड़ पर है के पास चरखी गांव से आकर ढ़ाणी (सैनी) को बसाया जिसे अब बीड भैरवी के नाम से जाना जाता है। यहां साक्षरता शत-प्रतिशत है। यहां की बहू-बेटियां पढ़ाई में बहुत रूचि रखती है। अश्विनी बैडमिटन की अखिल भारतीय स्तर की खिलाड़ी हैं तथा नार्थ-इस्ट क्षेत्र का प्रतिनिधित्य कर चुकी है। मृदुभाषी और हंसमुख अश्विरी पढ़ाई में अपने सहपाठियों में हमेशा अग्रणी रही है। दीनबन्धू छोटूराम, विश्वविद्यालय, मुरथल से फिलीक्स में स्नातकोत्तर पास कर भारतीय वायुसेना में बतौर फलाईंग ऑफिसर नियुक्त हुई तथा वायु सेना में सेवा के साथ-साथ फिजीक्स में दिल्ली टैक्नीकल यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही है। परिवार और आसपास के गांव की बहू-बेटियां अश्विनी को अपना रॉल-मॉडल मानकर अपना भविष्य उज्ज्वल करने के लिए पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे रही है। जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है, यहां की बहू-बेटियां, अपने सपनों की उड़ान भर रही है। इनके परिवार में दर्जनों बहू-बेटियां, एमएससी, बीटैक, एमए, बीएड, बीफार्मा, एग्रीकल्चर साईंस में एमएससी, वेटनरी डॉक्टर की पढ़ाई कर रही है, स्नातक तो लगभग सभी है। इस अवसर पर रतीराम सैनी, बक्शी सैनी, पवन सैनी, राजेन्द्र सैनी, अजय सैनी, रामनाथ सैनी, लच्छी राम सैनी, गांव के औमप्रकाश सैनी, विजय सैनी, महावीर प्रसाद, सूबेदार मदन सैनी, जिले सिंह सैनी, मांगेराम सैनी, ज्ञानी राम, हरिसिंह सैनी, रामनिवास सैनी एवं गांव की समस्त महिलाएं एवं युवतियां उपस्थित थी।

Comments


Upcoming News