हरियाणा में 100 नंबर की जगह पर 112 नम्बर पर मिलेगीं पुलिस एंबुलेंस व फायर बिग्रेड की सेवा

Khoji NCR
2021-07-13 10:15:57

ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। पुलिस प्रवक्ता कार्यालय जिला पुलिस नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार डायल 112 एमरजेन्सी रिस्पॉस एडं स्पोर्ट सिस्टम शुरु हो चुका है । अब यदि किसी को पुलिस एंबुलेंस व

ायर बिग्रेड की तत्काल सहायता की जरुरत है तो वह सीधे 112 नं0 पर कॉल कर सकता है । इस योजना के तहत पंचकुला में राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रुम स्थापित किया गया है । निश्चित तौर पर डायल 112 के तहत एक ही नं0 पर आपातकालीन सभी सेवायें मिलने से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी । अब कन्ट्रोल रुम की जरुरत नहीं सीधे 112 करे डायल सोमवार से कन्ट्रोल रुम में आपातकालीन 100 नं0 बंद हो गया ऐसे में पुलिस सहायता लेने के लिये लोगों को अब 112 डायल कर मदद लेनी होगी । यह कॉल भी थाने में नही जायेगी बल्कि सीधे तौर पर योजना को लेकर भेजी गई इनोवा गाड़ी मे लगे आनलाईन वायरलैस पर जायेगी । इस दौरान पीड़ित जहाँ से भी कॉल करेगा उसकी लॉकेशन अनुसार जो भी गाड़ी नजदीक होगी वह तुंरत मौके पर जायेगी । समाधान नही हुआ तो आयेगी थाना पुलिस एक इनोवा गाड़ी में चालक सहित तीन पुलिस कर्मचारी तैनात रहेगें । सभी डायल 112 पर शिकायत मिलते ही शहर में 15 मिनट और गांव में 20 मिनट के अन्दर मौके पर पहुंच जायेगी । जहां मौके पर पीड़ित व दूसरे पक्ष के साथ पूछताछ कि जायेगी और आवश्यकता पड़ने पर नजदीकी थाना पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया जायेगा । कर्मचारियों को 1 महीने पहले डायल 112 के सम्बध मे दी जा चुकी है ट्रैनिंग जिले में कुल 10 पुलिस स्टेशन है । इन सभी को डायल 112 के लिये 2-2 इनोवा गाड़ियां दी गई है । इन गाड़ियों में चालक से लेकर जो पुलिस कर्मचारी तैनात किये गये है । सभी को 1 महीने पहले ही डायल 112 के लिये ट्रैनिंग दी जा चुकी है । 10 थानों मे दी गई 2-2 इनोवा गाड़ियां पुलिस अधीक्षक नूंह ने कहा कि जिले के 10 थानों में 2-2 इनोवा गाड़ियां दी गई है । पुलिस विभाग के लिये डायल 112 प्रोजेक्ट एक क्रांतिकारी कदम है और इसके माध्यम से लोगों को आपात स्थिति में तुरंत पुलिस सहायता प्राप्त होगी । जिला नूंह में इस प्रोजेक्ट के बेहतर क्रियान्वन के लिये प्रशिक्षत कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है । कन्ट्रोल रुम में 4 भाषाओं मे होगा काम पंचकुला में बनाये गये स्टेट कन्ट्रोल रुम में हिन्दी , अंग्रेजी , पंजाबी तथा हरियाणवी 4 भाषाओं में काम करने की व्यवस्था की गई है । अब किसी भी एमरजेन्सी में इन चार भाषाओं में लोग डायल 112 का लाभ उठा सकते है ।

Comments


Upcoming News