बिजली निगम की टीम ने पंद्रह घरों में से बिजली चोरी पकडी

Khoji NCR
2021-07-12 12:41:03

होडल, डोरीलाल गोला स्थानीय बिजली निगम विभाग ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। बिजली निगम के एसडीओ ने पुलिस व अपनी टीम कर्मचारियों के साथ दर्जन भर से ज्यादा घरों में छा

ा मारकर बिजली चोरी पकडी है। एसडीओ ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए हजारों रुपये का जुर्माना किया है। बिजली निगम के एसडीओ लोकेश कुमार ने जानकारी में बताया कि पूरे हरियाणा में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ निगम ने विशेष अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के सभी जिलों में निगम की टीमें छापामारी कर बिजली चोरी पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि होडल में उनके नेतृत्व में निगम की टीम ने दर्जनों मकानों में छापामारी कर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की है। उन्होंने बताया कि अब तक पंद्रह घरों में बिजली चोरी पकडी गई है। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ निगम की ओर से कार्यवाही कर उनपर जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम की ओर से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ समय-समय पर छापामारी की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह बिजली चोरी ना करें और अगर कोई बिजली चोरी करता पकडा गया तो उसे लाखों रुपये जुर्माना देना होगा और उसके खिलाफ निगम पुलिस कार्यवाही भी कर सकता है।

Comments


Upcoming News