तावडू, 12 जुलाई (दिनेश कुमार): शहर के बिलासपुर रोड पर स्थित भवन निर्माण एवं मजदूर संगठन हरियाणा की 1 जिला बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक जिला प्रधान देविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में की गई। बैठक म
ें मजदूरों की समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। बैठक में चर्चा की गई कि सरकार द्वारा बनाए गए नए पोर्टल में कमियों के चलते मजदूरों की कन्याओं की शादी के पश्चात 48 घंटे के अन्दर कन्यादान की राशि डालने की बात कहे हुए काफी समय बीत चुका है। लेकिन अभी तक कन्यादान की राशि उनके खाते में नहीं डाली गई है। वहीं बच्चों की शिक्षा की स्कीम भी महीनों से अधर में लटकी पड़ी है उनके खातों में भी अभी तक पैसे नहीं डाले गए। उन्होंने कहा कि अधिकारी फाईलों को इधर-उधर करने में लगे हुए हैं और फाईलों को पास नहीं कर रहे है। वहीं मृत्यु की फाईल जिसमें मजदूर को सहायता राशि 2 लाख 15 हजार मिलती है, उन्हें भी पास नहीं किया जा रहा है। अधिकारी नई-नई आपत्ति लगाकर फाईलों को पास नहीं कर रहे हैं। अब मजदूर को यह भी नहीं पता लगता कि उसकी फाईल किस अधिकारी के पास है। इससे पहले जिले का कार्य जिले में होता था और कोई भी समस्या होने पर जिला के कार्यालय में जाकर स्वयं आपत्तियों को दूर करा लेता था। उन्होंने हरियाणा सरकार से मजदूरों की समस्याओं पर गम्भीरता से ध्यान देने का आहवान किया है। उन्होंने जल्द से जल्द के मजदूरों के बेनिफिट देने की मांग की। इस अवसर पर कमलेश सेवका, तेजभान, रेखा, सोकी, मुकेश आदि मौजूद थे।
Comments