तावडू, 12 जुलाई (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव चुंदिका निवासी 1 व्यक्ति ने अपने ही गांव के 2 व्यक्तियों पर उधारी मांगने पर अवैध हथियार दिखा कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड
ित व्यक्ति की शिकायत पर नामजद व्यक्ति व उसके परिवार के अन्य व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। गांव चुंदिका निवासी रणजीत ने पुलस को दी गई शिकायत में बताया कि गांव चूंदिका निवासी सूरजपाल उर्फ कालिया के पास वह अपने 2० हजार रूपए लेने के लिए गया, जो उसने 2 वर्ष पहले उसे दिए थे। लेकिन सूरजपाल ने उसे गाली गलौच देकर भाग जाने की धमकी दी और कहा कि यहा से चला जा अन्यथा जान से मार दूंगा। सूरजपाल ने कट्टा निकाल लिया और उसके ऊपर चलाया, जो वह बाल-बाल बच गया। जो वह मौके से जान बचा कर भाग आया। वहीं उसके परिवार के चरण सिंह नेे भी सूरजपाल का समर्थन करते हुए कहा कि वह इसी तरह कट्टा चलायेगा। अगर उसे अपनी जान प्यारी है तो उसके पास अब दोबारा मत जाना। उसके बाद सूरजापाल दोबारा उसके घर पर आया और आते ही उसके उपर कट्टा तान दिया और कहा कि इस बारे में पुलिस में शिकायत दी तो जान से मार देगा। पुलिस ने नामजद सूरजपाल व चरण सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Comments