हथीन/माथुर गांव किशोरपुर में सर्वे भवंतु सुखिन: के लिए हवन किया गया। जिसमें आचार्य राजेश ने कहा कि हमें हवन से वृष्टि और संतान की प्राप्ति के लिए यज्ञ हवन का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि हम
रे शास्त्रों में ऋषियों ने हवन के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधानों का प्रयोग किया है। आचार्य ने कहा कि हमें अपने जन्मदिन, त्योहारों, सालगिरह, विभिन्न उत्सवों पर पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए एक पेड़ अवश्य लगाएं। भारतीय संस्कृति के मूल में हवन कोई भी पवित्र कार्य करने से पहले हवन किया जाता है, जिससे वातावरण शुद्ध पवित्र बने। इस अवसर पर लोकेश, प्रिया, जोगेंद्र, प्रेमवती, निर्मला, सविता, मीना, काव्यांशी, विधि, सुखबीर, रितु आदि उपस्थित रहे।
Comments