हथीन/माथुर काफी दिनों से इंचार्ज की नियुक्ति नहीं होने से नाराज चल रहे मिंडकौला और हथीन बिजली कर्मचारियों के साथ मिलकर उपमंडल अधिकारी हथीन के कार्यालय पर प्रधान प्रेम सहरावत और लेखराज रावत
की अध्यक्षता में धरना सातवें दिन में प्रवेश कर गया। धरने को संबोधित करते हुए ऑल हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन के प्रदेश उपमहासचिव जितेन्द्र सिंह तेवतिया, सर्कल सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि इंचार्ज ना होने की वजह से कर्मचारियों को मानसिक तनाव की स्थिति से गुजरना पड रहा है और इन हालातों में कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। उन्होंने बताया कि कई बार निगम मैनेजमेंट को इस बारे में अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक निगम मैनेजमेंट के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। उन्होंने मैनेजमेंट को चेताते हुए कहा कि जल्द ही मंडकौला में जेई, फोरमैन और अन्य स्टाफ की स्वीकृत पदों के अनुसार की नियुक्ति नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन को आगे बढाते हुए उच्च स्तर पर ले जाया जाएगा। इस मौके पर योगेश शर्मा, हरीश शर्मा, वेदपाल तेवतिया, राशिद, रमेश, हरेन्द्र सहरावत, अजय, सतीश जेई, गणेश, धीरज, फूलचंद, जगत, कुलदीप, महावीर आदि ने अपने विचार रखे।
Comments