चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 12 जुलाई, वर्षों से प्रदेश के अनेक सरकारी विभागों में हजारों पद रिक्त पडे है, इन पर स्थाई भर्ती करने की जगह सरकार जिस प्रकार से ठेकेदारों के माध्यम से बेरोजगारों, नौजवान
ं के भविष्य के साथ खिलवााड़ कर रही है वह अत्यंह ही खेद व लज्जा जनक है। यह बात प्रेस को जारी सामाजिक कार्यकर्ता योगेश इमलोटा ने कही। उन्होंने कहा कि ठेकेदारी प्रथा के जरिए युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है। इस पर भी यह बडी बात कई बार सामने आई है कि ठेका चहेतों को दिया जाता है और वे भी युवाओं की मजबूरी का फायदा उठाते हुए उन्हें मोटी रकम वसूल कर इन पदों पर भर्ती कर रहे हैं। ऐसे में योग्य व गरीब नौजवान जिसकी कोई पहुंच न हो उसके भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ होता है। इससे तो यह अच्छा है कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द खाली पडे़ रिक्त पदो के लिए पक्की व नियमित भर्ती निकाले, ठेका प्रथा को जड़ से समाप्त करे। ऐसी किसी भी प्रक्रिया के खिलाफ कानून विधानसभा में बना दे जिससे कि आईंदा भविष्य में भी कोई नौजवानों के साथ खिलवाड़ न कर सके।
Comments