पिंजौर-कालका में भारी वाहनों की वजह से आये दिन हो रहे जानलेवा हादसे चिंता का विषय : प्रवीन हुड्डा।

Khoji NCR
2021-07-12 09:54:13

खोजी/सुभाष कोहली कालका। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी प्रवीन हुड्डा ने कालका बाजार में हुए ट्रक हादसे में एक महिला व बच्चे की मृत्यु व कई लोगों के घायल होने पर गहरा शोक प्रकट करते ह

ए कहा कि पिंजौर व कालका में भारी वाहनों की एंट्री की वजह से आये दिन हो रहे हादसे निर्दोष लोगों व मासूम बच्चों की जान ले रहें हैं जिनकी वजह स्थानीय प्रशासन की लापरवाही है। प्रवीन हुड्डा ने बताया कि उन्होंने पहले भी कालका पिंजौर यातायात प्रभारी को ज्ञापन देकर इस विषय में ठोस कदम उठाने की मांग की थी, जिसमें भारी वाहनों की एंट्री का समय निश्चित करने के लिए कहा गया था व लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई थी। आप नेता प्रवीन हुड्डा ने बताया कि भारी वाहनों की वजह से रोजाना हो रहे हादसे एक गम्भीर समस्या है, जिसके लिए जल्द ही पंचकूला पुलिस कमिश्नर से मिलकर भारी वाहनों की शहर में एंट्री का समय निश्चित करने व हर चौराहे व मोड़ पर पुलिस कर्मचारी नियुक्त करने के लिए पुलिस प्रशासन को दिशा निर्देश देने की मांग रखेंगे।

Comments


Upcoming News