घटना को लेकर मालब गांव के लोगों में पसरा सन्नाटा। पुलिस ने सात नामजद लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज खोजी / ब्यूरो नूंह नूँँह खंड के गांव मालब में एक 22 वर्षीय गर्भवती महिला ने पंखे से फांसी लग
कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृतिका की पहचान साहिना पत्नी मोमिन के नाम से हुई है। जानकारी के अनुसार साहिना हर दिन की तरह रात को अपने कमरे में सोई हुई थी। शनिवार की सुबह दरवाजा काफी देर तक बंद रहने पर परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोला तो महिला का शव पंखे से लटका हुआ मिला।जैसे ही मृतिका के परिजनों को पता लगा कि वह तुरंत मालब गाँव पहुँच गये। और पुलिस को अपने साथ लेकर मृतिका के शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसके बाद शव को नूँह के स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैसे ही गांव के लोगों को इस घटना की जानकारी मिली तो लोग काफी सन्न रह गये। आखिरकार ऐसा क्या हो गया कि महिला को खुदकुशी करनी पड़ी। वही मृतिका के परिजनों का यह भी कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग साहिना को काफी प्रताड़ित करते थे, जिससे तंग आकर यह कदम उठाया है। वही आकेड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई बलवीर सिंह ने बताया कि मृतिका के परिजनों की शिकायत पर पति मोमिन, जाहुल, मौसिम,नुसरत,अप्सना, सांस हनसीरा , साहब खां,छितर सात नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जल्द ही इन आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और उक्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Comments