नव नियुक्त पदाधिकारियों से पार्टी को मिलेगी ताकत - चौधरी बदरूद्दीन अड़बर पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ नेता जेजेपी

Khoji NCR
2021-07-12 09:49:02

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह - गांव-गांव जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों और विचारधारा से जोडऩे का कार्य करें - संगठन में कार्यकर्ता मिलजुलकर करें कार्य नूहँ , 12 जुलाई। जननायक जनता पार्टी (जजप

ा) के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चौधरी बदरूद्दीन अड़बर ने के अड़बर हाऊस नूहँ कार्यालय में हल्का के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। श्री बदरूद्दीन ने नवनियुक्त अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान माहसचिव चौधरी अमन अहमद ,युवा हल्का नूहँ अध्यक्ष सुखबीर सिंह गुज्जर , पुनहाना हल्का अध्यक्ष साहिद हुसैन ,फिरोजपुर झिरका हल्का अध्यक्ष एजाज़ अहमद ,महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव दुर्गश कुर्थला ,महिला प्रकोष्ठ ज़िला अध्यक्ष मुमताज़ में तथा अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी सिराजउदीन सिराज ,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जावेद जोगीपुर, अल्पसंख्यक अकबर लहरवाडीं ,साहुन बड़लाकी ,आदि को पार्टी हाईकमान द्वारा पदाधिकारी बनाने पर स्वागत भी किया। इस दौरान श्री बदरूद्दीन ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए गांव-गांव जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों और विचारधारा से जोडऩे का कार्य करें ताकि आने वाले दिनों में जजपा पार्टी एक मजबूत संगठन बनकर उभरे। उन्होंने कहा कि जब तक कोई भी पार्टी या संगठन मजबूत नहीं बन सकता जब तक उस संगठन के कार्यकर्ता मिलजुलकर कार्य न करें। इसलिए संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी जजपा कार्यकर्ताओं को दिन-रात एक साथ मिलकर कार्य करना होगा। श्री बदरूद्दीन ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने चुनावी वायदे को पूरा करते हुए हरियाणा के युवाओं को स्थानीय नौकरियों में अपना हक दिलवाने का कार्य किया है। श्री दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से ही आज युवाओं को स्थानीय प्राईवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। अब युवाओं को दूसरे राज्यों में नौकरी नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि अब उन्हें हरियाणा में ही नौकरी करने के अवसर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उप-मुख्यमंत्री के आदेशानुसार खेतों में जाने वाले सभी चार करम के रास्तों को भी जल्द से जल्द पक्का करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नूहँ से राजस्थान बोडर तक फ़ोर लाईन जो मेवात की बहुत बहुत बड़ी माँग थी जजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बदरूद्दीन ने कहा कि आज के समय में यह सबसे बड़ी चुनौती है कि गठबंधन सरकार लोगों के विकास के लिए अनेक योजनाएं लागू करती है लेकिन जागरूकता ने होने के कारण बहुत से पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का फायदा लेने से वंचित रह जाते हैं। इसलिए सभी पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर हरियाणा में भाजपा व जजपा गठबंधन सरकार द्वारा लोगों के विकास के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी नीतियों के बारे में लोगों को अवगत करवाएं ताकि पात्र व्यक्ति इन नीतियों का फायदा उठा सकें। इस दौरान बैठक में वरिष्ठ नेता गेणश दास अरोड़ा ,नासिर हुसैन अड़बर ,युवा ज़िला अध्यक्ष वसीम अहमद ,ज़िला प्रवक्ता राहुल जैन, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News