राजकीय महाविद्यालय में आयोजित की गई ऑनलाइन वाणिज्य संकाय की अभिभावक शिक्षक बैठक।

Khoji NCR
2021-07-12 09:47:17

खोजी/सुभाष कोहली कालका। राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के संदेश जीवन जीने की कला शिक्षक सिखाते हैं, के साथ ऑनलाइन वाणिज्य संकाय की अभिभावक शिक्षक बैठक का शुभारंभ किय

गया। प्राचार्य प्रोमिला मलिक ने कहा कि अभिभावक शिक्षक बैठक का मुख्य उद्देश्य एक बच्चे के शैक्षणिक प्रदर्शन पर चर्चा करना है। यह एक ऐसा बेहतर मंच है जिस पर हम बच्चे के शारीरिक और बौद्धिक विकास पर खुलकर चर्चा कर सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर हो रहे बदलाव के मध्य नजर और अभिभावकों के बीच इस किस्म की बैठक होना बेहद जरूरी है। महाविद्यालय में आयोजित ऑनलाइन वाणिज्य संकाय की अभिभावक शिक्षक बैठक बहुत सफल रही। प्रस्तुत कार्यक्रम वाणिज्य संकाय के डीन प्रो.वीरेंद्र अटवाल और आई क्यू ए सी की सदस्या प्रो.अंजना के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

Comments


Upcoming News