हथीन/माथुर : 16 जुलाई से जिला के 350 से अधिक स्कूलों में नवमी से 12 वीं तक छात्र छात्राएं नियमित कक्षाओं के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करेंगें। इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला श
क्षा अधिकारी अशोक बघेल ने बताया कि सरकारी 108 स्कूलों में पढाई शुरू होगी। इसके अतिरिक्त 250 से अधिक प्राइवेट स्कूलों में नियमित कक्षाएं लगाईं जाएंगी। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में 23 हजार से अधिक छात्र छात्राएं नियमित कक्षाओं में पढाई करेंगी। इसके अतिरिक्त 22 हजार से अधिक छात्र छात्राएं प्राइवेट स्कूलों में अध्ययन करेंगें। उन्होंने बताया कि छात्रों के स्वास्थ्य से कोई समझौता नही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल नियमों की पालना सुनिश्चित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित स्टाफ के अलावा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देश दे दिए गए हैं कि शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना होगा।
Comments