नूंह में आयोजित हुई जिला कार्यकारिणी की बैठक, शामिल हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल। फिरोजपुर झिरका (पुष्पेंद्र शर्मा) : भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मनीष जैन ने बताया की नूंह भाजपा की जिला कार्यक
रिणी की एक बैठक नूंह स्थित पटेल वाटिका में जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस बैठक में भाजपा संगठन की तरफ से पलवल विधायक व भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक मंगला और प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नसीम अहमद, भाजपा प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी समय सिंह भाटी विशेष अतिथि के तौर पर बैठक में मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा हरियाणा की बिजली व्यवस्था में बहुत बड़ा सुधार हुआ है। आज प्रदेश के लोगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से समुचित नूंह जिले का संपूर्ण विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि मछली पालन में नूंह जिला हरियाणा में नंबर वन है। यहां के खारे पानी में यदि क्षेत्र के लोग झींगा मछली का पालन करें तो उसके लिए सरकार सब्सीडी देने को तैयार है। उन्होंने कहा मेवात के बहुचर्चित मामलों में से एक ड्राइविंग लाइसेंस के मुद्दे का भी हल मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करके दिखाया है। उन्होंने कहा मेवात की धरती से होकर गुजर रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से मेवात में रोजगार के साधन खुलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा मेवात क्षेत्र प्याज उत्पादन में नंबर वन है। यदि कोई किसान प्याज का भंडारण करना चाहता है तो सरकार उसकी मदद करने के लिए तैयार है। इसके लिए किसान को सब्सीडी दी जाएगी। उन्होंने कहा केंद्र और प्रदेश की सरकार किसान हित में काम कर रही है। किसानों की सिंचाई की कमी को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार ने सिंचाई का बजट डेढ गुणा बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा इस बार सरसों का मूल्य एमएसपी से ज्यादा मिला है। कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार गुरुग्राम में मछली मंडी, सोनीपत में मसाला मंडी और पंचकुला में सेब मंडी स्थापित करने जा रही है। उन्होंने कहा तथाकथित किसान कह रहे हैं कि सरकार ने मंडी व्यवस्था बंद कर दी है। लेकिन हमारी सरकार मंडी व्यवस्था खत्म नहीं बल्कि और ज्यादा विकसित करने जा रही है। हमारी सरकार ने किसानों की आय ज्यादा से ज्यादा बढ़े इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया है। हमारी सरकार ने कोरोना काल में भी 1800 से अधिक मंडियों को चलाकर किसानों का एक एक दाना फसल का खरीदा है। देश में हरियाणा दूग्ध उत्पादन में दूसरे नंबर पर है। इस मौके पर विधायक दीपक मंगला ने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार ने जहां शहरों का विकास किया है वहीं गाँवो का भी विकास हमारी सरकार में किया गया है। उन्होंने कहा मोदी सरकार में जो पहले जनधन के खाते खुलवाए गए उनमें 50 हजार करोड़ रुपये डलवाने का जो काम किया वो बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना पर वार करने के लिए 9 माह के भीतर वैक्सीन तैयार कराई और दूसरे देशों तक वैक्सीन पहुंचाई ये बहुत बड़े गौरव की बात है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोगों को मकान मुहैया कराए। मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन देने का कार्य मोदी सरकार ने किया। स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत योजना, जैसे कार्य को गरीबों तक पहुंचाने का काम केंद्र की सरकार ने किया। धारा 370 हटाने का कार्य नरेंद्र भाई मोदी की सरकार ने किया जिसमें कोई भी देशवासी अपना कारोबार कर सकता है और कोई पलायन करने के लिए बाध्य नहीं करेगा। तीन तलाक को खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को बड़ा सम्मान दिलाने का काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया। इसके अलावा बाहर से आए शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम मोदी सरकार ने करके दिखाया है। वहीं जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप आर्य व जिला प्रभारी समय सिंह भाटी द्वारा राजनीतिक प्रस्ताव व संगठनात्मक विषय पर चर्चा की गई। पूर्व विधायक नसीम अहमद ने तथाकथित किसान नेता द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पाकिस्तानी व बाहरी कहे जाने पर कार्यकारिणी में अपनी ओर से एक निंदा प्रस्ताव रखा जिसका सभी ने समर्थन करते हुए तथाकथित किसान नेता पर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुरेंद्र आर्य, जाहिद हुसैन चेयरमैन, औरंगजेब, आलम मुंडल, डॉ ओमबीर शर्मा, पूर्व चेयरमैन खुर्शीद राजाका, नोक्षम चौधरी, जसवंत गोयल, राजकुमार गर्ग, शिवकुमार आर्य, दलबीर सिंह, ताहिर हुसैन,कुंवर अरुण सिंह, जिला के सभी उपाध्यक्ष जिला सचिव तथा जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी व सदस्य, सभी मंडलो व मोर्चो के अध्यक्ष व महामंत्री, प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बैठक में मौजूद रहे।
Comments