महिलाओं व उनके बच्चों के लिए वरदान है पीएम मातृत्व योजना : डा. कृष्ण कुमार

Khoji NCR
2021-07-09 12:12:39

स्वास्थ्य जांच शिविर में 125 से अधिक गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की हुई जांच। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका । शुक्रवार को शहर के सामुदायिक अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभ

यान के तहत गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण उनकी जांच हेतु कैंप लगाया गया। जिसमें 125 से अधिक महिलाओं की जांच की गई। इस बारे में प्रवर चिकित्सा अधिकारी डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि इस योजना से क्षेत्र की हजारों गर्भवती महिलाएं लाभांवित हो रही हैं। यह योजना महिलाओं व उनके बच्चों के खुशहाल और स्वस्थ्य जीवन के लिए वरदान साबित हो रही है। सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से अबतक हजारों महिलाएं लाभ उठा चुकी हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत यहां के नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं के लिए एक विशेष कैंप लगाकर उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। इस मौके पर विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं के लिए कैंप में डाक्टरों की देखरेख में प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श की निशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई गई। जांच कैंप में गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी, वजन जांच, खून जांच सुविधा भी प्रदान की गई थी। जिसमें 70 से अधिक महिलाओं की सोनोग्राफी की गई। उन्होंने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना लागू की हुई है। इस योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को पूरा लाभ दिया जा रहा है। डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि यह शिविर हर महीने की 9 या 10 तारीख को लगाया जाता है । जिसमें गर्भवती महिलाएं नियमित रुप से अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकती हैं। उन्होंने बताया कि कैंप में गर्भवती महिलाओं को कैल्शीयम के इंजेक्शन, वजन के साथ आयरन की गोलियां और उनके फिटनेस संबंधित जांच चिकित्सकों की देखरेख में की गई।

Comments


Upcoming News