मीनू , यांसी व शिवांगी ने प्राप्त किए क्रमश: प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान - मुबारिक की पेंटिंग की उपायुक्त ने की विशेष सराहना नूंह , 09 जुलाई : उपायुक्त शक्ति सिंह ने गत दिनों जवाहर नवोदय विद्याल
नूंह का औचक निरीक्षण किया । औचक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि विद्यालय में रचानात्मक क्रिया कलापों से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए एवं प्रतियोगिताओं में छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित की जाये और छात्रों को प्रोत्साहित किया जाये । जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि उपायुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना में विद्यालय में शिक्षकों द्वारा छात्रों के विभिन्न ग्रुप बनाये गये तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं अलग-अलग गतिविधियों में छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित की गयी। छात्रों को ऑनलाईन समुचित दिशा निर्देश भी दिए गये। छात्रों ने विद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। उन्होंने कहा कि 14 छात्रों ने विद्यालय द्वारा आयोजित ऑनलाईन पेटिंग प्रतियोगिता में सहभागिता की। छात्रों द्वारा बनायी पेटिग का निर्णायक मण्डल द्वारा मूल्यांकन किया गया तथा बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में मीनू राघव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा 9 की यांशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और आठवीं कक्षा की शिवांगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । दसवीं कक्षा के छात्र मुबारिक की पेंटिंग को उपायुक्त ने विशेष रुप से सराहा । उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा योगा के वीडियो तैयार कर विद्यालय में भेजे गये जिनका मूल्यांकन शिक्षकों द्वारा किया गया एवं छात्रों के उत्साह वर्धन के लिए वीडियो को यूट्यूब चैनल के लिंक के माध्यम से सभी छात्रों को दिया गया। विद्यालय द्वारा ऑनलाइन गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं से गीत एवं नृत्य के वीडियो मांगे गये। छात्रों द्वारा ऑनलाइन भेजे गए सभी प्रतियोगिताओं के वीडियो का मूल्यांकन किया एवं छात्रों का प्रोत्साहन किया गया तथा यूट्यूब का लिंक छात्रों के गुप में भी भेजा गया जिससे छात्रों का उत्साह वर्धन हो सके। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के कारण घर पर रहकर अध्ययन कर रहे छात्रों को मानसिक तनाव से मुक्त रखने के लिए इस प्रकार रचनात्मक/सृजनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन भविष्य में भी सतत् प्रक्रिया के रूप में किया जायेगा। उपायुक्त द्वारा दिए गये दिशानिर्देश की अनुपालना के लिए विद्यालय सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है।
Comments