सुपर -100 कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को मिलेगी मुफ्त कोचिंग : उपायुक्त सिंह

Khoji NCR
2021-07-09 12:03:15

सुपर -100 कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को मिलेगी मुफ्त कोचिंग : उपायुक्त सिंह नूंह , 09 जुलाई : जिला उपायुक्त शक्ति सिंह ने कहा कि सुपर-100 कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों में 11 वीं कक्षा में विज्ञ

ान संकाय में पढ़ रहे विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश परीक्षा हेतु नि:शुल्क कोचिंग का अवसर मिलेगा । उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग, हरियाणा द्वारा सुपर-100 कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभावान विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग (JEE) और मेडिकल (NEET) कोर्सेज में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली परीक्षाओं के तैयारी हेतु नि:शुल्क कोचिंग दी जाती है। इस के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को कोचिंग के साथ साथ दो साल तक रहना, खाना और किताबें में भी फ्री में दी जाती हैं। सुपर -100 कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी, सुरेश गोरिया ने बताया कि इस समय 11 वीं कक्षा में विज्ञान संकाय में सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे और 10 वीं कक्षा सरकारी विद्यालयों से पास करने वाले विद्यार्थी ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। पात्र विद्यार्थियों के चयन हेतु एक पूर्व परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 10 जुलाई है। रजिस्ट्रेशन के दौरान विद्यार्थी को आधार कार्ड, फोटो और जाति प्रमाण पत्र की प्रति अपलोड करनी होगी। सभी ऐसे सरकारी 29 विद्यालयों के प्राचार्यों को, जहां 11वीं कक्षा में विज्ञान संकाय में विद्यार्थी हैं, अधिकतम विद्यार्थियों के नामांकन के लिए पत्र जारी कर दिया गया है। इस सन्दर्भ में किसी भी तरह की समस्या के समाधान एवं मार्गदर्शन हेतु जिला विज्ञान विशेषज्ञ विजय प्रतीक को जिले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जिनका फ़ोन नम्बर 8222829888 है। रजिस्ट्रेशन के लिए https://www.haryanasuper100.com/registration2021/ लिंक पर संपर्क कर सकते हैं

Comments


Upcoming News