नलहर में लंबे समय से पीने के पानी की समस्या है

Khoji NCR
2021-07-09 11:52:07

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूंह जिले के गाँव पलड़ी नलहर में लंबे समय से पीने के पानी की समस्या है। रेनीवेल परियोजना के तहत आधे गाँव मे पानी की पाइप लाइन बिछाकर पिछले 8 महीने से शुरू की हुई

ै। वही गाव में हरिजन बस्ती ओर गाव से कुछ ही दूरी पर सरदार बस्ती के 80, 100 घरों की बस्ती को पाइप लाइन नही बिछाई गई है ,जिसे पिछले 8 महीने से सरदार ओर हरिजन बस्ती को पीने के पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जो कि पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों से बार बार पार्थना करने के बावजूद भी हमारी समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जो की हमारा गाव रेनीवेल परियोजना के जुड़ा होने के बावजूद भी हमे पीने के पानी की किल्लत झेल रहा है। इसीलिए आपसे पार्थना की हमारी हरिजन बस्ती ओर सरदार बस्ती को भी रेनीवेल परियोजना के तहत पानी की पाइप लाइन बिछाकर पानी की सिंचाई सुचारू रूप से शुरू की जाये। हम पलड़ी ग्रामवासी जिला प्रशासन का सदा आभारी रहेंगे।

Comments


Upcoming News